Nagpur News: 2 लाख से ज्यादा के नकद भुगतान की नहीं मिल रही जानकारी, आभूषण खरीदारी पर आयकर की नजर

2 लाख से ज्यादा के नकद भुगतान की नहीं मिल रही जानकारी, आभूषण खरीदारी पर आयकर की नजर
  • काला धन सफेद होने की आशंका
  • 2 लाख के नकद भुगतान की जानकारी इनकम टैक्स को देना जरूरी

Nagpur News. आभूषणों की खरीदारी में ऑनलाइन के साथ ही नकद भुगतान भी हो रहा है। एक व्यक्ति एक दिन में 2 लाख या उससे अधिक का नकद भुगतान नहीं कर सकता। बावजूद इसके आभूषणों की खरीदारी करते समय नकद भुगतान होने की सूचना इनकम टैक्स को है, लेकिन शिकायत नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं हो पा रही है। 2 लाख या उससे ज्यादा का नकद भुगतान होने पर इसकी जानकारी इनकम टैक्स को देने की जिम्मेदारी सराफा व्यापारी की है।

काला धन सफेद होने की आशंका

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश जारी कर 2 लाख के नकद भुगतान की जानकारी इनकम टैक्स को देना जरूरी कर दिया है। नागपुर में जूलरी के बड़े-बड़े शो रूम हैं आैर यहां से हर दिन करोड़ों के आभूषणों की बिक्री होती है। कुछ पेमेंट चेक व ऑनलाइन किया जाता है, जबकि कुछ भुगतान नकद होता है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स तक नहीं पहुंचने से काला धन सफेद होने की आशंका बढ़ जाती है। ग्राहक और दुकानदार दोनों के चुप रहने से मामला उजागर नहीं हो पाता।

ऐसे होता है काम

अगर किसी को 3 लाख का भुगतान करना है, तो दुकानदार दो दिन डेढ़-डेढ़ लाख के दो बिल फाड़ता है। अगर एक ही दिन 3 लाख का भुगतान किया तो अलग-अलग नाम से दो बिल फाड़ता है। इनकम टैक्स के सूत्रों का कहना है कि शिकायत नहीं मिलने से कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है। सराफा हो या कोई भी दुकानदार ऑनलाइन या चेक से पेमेंट लेना चाहिए।

Created On :   16 Nov 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story