- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सिवनी: टाइगर की हड्डी के साथ एक...
सिवनी: टाइगर की हड्डी के साथ एक गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पहुँची थी वन विभाग की टीम

By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2021 6:30 PM IST
नागरपुर का रहने वाला है आरोपी सिवनी: टाइगर की हड्डी के साथ एक गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पहुँची थी वन विभाग की टीम
डिजिटल डेस्क सिवनी। वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने मिलकर मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक शख्स के पास से टाइगर की हड्डी और हिरण की सींग जब्त की हैं। आरोपी नागपुर का रहने वाला है जो हड्डियों को बेचने की फिराक में घूम रहा था। वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर आरोपी को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार एसटीएफ और वन्यजीव अपराध संस्थान को खबर मिल रही थी कि कोई शख्स टाइगर की हड्डियों को बेचने के लिए खवासा की ओर आया हुआ है। टीम बनाकर आरोपी को दबोचा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम बालचंद बरकड़े बताया। फिलहाल एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।
Created On :   24 Aug 2021 11:50 PM IST
Tags
Next Story