- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- खैरापलारी चौकी क्षेत्र में आग लगने...
Seoni News: खैरापलारी चौकी क्षेत्र में आग लगने से मक्का जलकर खाक

Seoni News: राजस्व मंडल भोमा एवं खैरापलारी चौकी क्षेत्र में अज्ञात कारण से लगी आग से खेत में रखी मक्का की फसल जल गई। बताया गया कि ग्राम बगलई निवासी किसान मनोज साहू, संतोष साहू, देवीप्रसाद साहू की लगभग 40 एकड़ की फसल बोई थी, जिसकी मजदूरों से तुड़ाई करके मैना पिपरिया रोड के समीप अपने ही खेत में सूखने के लिए ढेर लगाकर रखे थे।
सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे मक्का में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की सूचना लोगों द्वारा तत्काल दमकल वाहन को दी गई, लेकिन दमकल वाहन उगली में होने के कारण किसानों ने ही बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक मक्का के 7 ढेर आग से पूरी तरह जल गए। बताया गया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो करीब में रखे 64 एकड़ का मक्का ढेर भी रखा आग की चपेट में आ जाता। सूचना पर पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंच पंचानामा कार्रवाई की गई।
Created On :   11 Nov 2025 1:25 PM IST












