Seoni News: कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार को भेजा पत्र, फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क!

कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार को भेजा पत्र, फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क!
बालाघाट के फरियादी एसआई को बुलाया सिवनी, होंगे बयान

Seoni News: सिवनी आई बालाघाट पुलिस से 18 व 19 अक्टूबर की दरमियानी रात धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और पुलिस को घेरकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में नामजद आरोपी प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसकी कवायद सिवनी कोतवाली पुलिस ने शुुरु कर दी है। उक्त घटना के बाद 19 अक्टूबर की शाम 6 बजे से योगेश गायब है, वहीं 27 अक्टूबर को कोतवाली थाना में आधा दर्जन से ज्यादा नामजद व 8-10 अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर फरार है।

पुलिस इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को योगेश के भाई ब्रजेश राजपूत, अखिलेश खेड़ीकर, ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना महाराज को जेल भेजा था, जबकि कुलदीप ठाकुर ने थाना पहुंचकर सरेण्डर कर दिया था। इनमें ब्रजेश जेल में बताया जा रहा है, जिसका जमानत आवेदन न्यायालय ने खारिज कर दिया था। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। उनकी संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में सिवनी तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। संपत्तियों की जानकारी मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

बनाए गए वीडियो फुटेज से होगी पहचान

झूमाझटकी, धमकी मामले में कोतवाली पुलिस ने बालाघाट के नवेगांव थाना प्रभारी एसआई अमित अग्रवाल की रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं 121(1), 132, 221,296, 324(4), 351(3) व 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली टीआई के अनुसार अन्य 8-10 आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एसआई अग्रवाल को सिवनी बुलाया गया है। उनके यहां आने के बाद उनके बयान व वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के दौरान बालाघाट पुलिस द्वारा बनाए गए वीडियो भी देखे जाएंगे। इधर, अन्य आरोपियों में अपना नाम आने की आशंका के चलते तीन-चार लोग एफआईआर दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउण्ड बताए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से 55 लाख रुपए नगद व लगभग 14 लाख के जेवरात उड़ाकर की गई अमानत में खयानत पर कोतवाली बालाघाट में अपराध क्रमांक 628/25 धारा 316 (5) बीएनएस, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए), 13(2) दर्ज है। इसकी जांच एसआईटी कर रही है और मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे, सिवनी के जुआ फड़बाज विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू लाला सहित 4 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गोलू लाला ने सिवनी के प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत का नाम उगला था।

एसआईटी में शामिल एसआई अमित अग्रवाल तीन आरक्षकों के साथ 18 अक्टूबर की रात 12 बजे प्रधान आरक्षक योगेश के फैशन चौक भैरोगंज सिवनी स्थित घर पहुंचे थे। बालाघाट पुलिस को देखकर भीड़ एकत्र कर ली गई थी और पुलिस से झूमाझटकी, धक्का मुक्की, जान से मारने की धमकी की घटना को अंजाम दिया गया था। एक आरक्षक का मोबाइल भी नीचे गिराकर तोड़ दिया गया था। घटना के वीडियो भी वायरल हुए थे।

बालाघाट में दर्ज मामले में पुलिस योगेश के साथ ही सिवनी के फरार जुआ फड़बाज लोनिया सिवनी निवासी मिंटू ठाकुर उर्फ धर्मवीर व जुआ फड़बाज भैरोगंज सिवनी निवासी शुभम डहेरिया की भी तलाश कर रही है। बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने योगेश पर 5 हजार, मिंटू पर 3 हजार और शुभम पर 2 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया है।

Created On :   7 Nov 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story