- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एसडीओपी सहित आरोपी पुलिस कर्मियों...
Seoni News: एसडीओपी सहित आरोपी पुलिस कर्मियों न्यायिक हिरासत 13 तक बढ़ी

Seoni News: सतना व कटनी से महाराष्ट्र के नागपुर व जालना ले जाए जा रहे हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की डकैती के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गईं एसडीओपी पूजा पांडेय सहित 11 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत आगामी 13 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व लोअर कोर्ट ने उन्हें 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत की अवधि को न्यायालय ने बढ़ा दिया है।
जिला जेल जाने के बाद एसडीओपी की ओर से सिविल कोर्ट जमानत आवेदन लगाया गया था, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आवेदन निरस्त कर दिया था। गौरतलब है कि इस माह 8 व 9 अक्टूबर की दरमियानी रात हवाला की राशि ले जा रही कार एमएच 13 ईके 3430 को सीलादेही में रोककर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने एएसपी जबलपुर को सिवनी भेजकर इस मामले की जांच कराई थी, जिसके बाद एसडीओपी सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लखनवाड़ा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   31 Oct 2025 1:20 PM IST












