- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के पास...
Seoni News: खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के पास बेरोकटोक चमक रहा धंधा

Seoni News: शहर में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मरों से सटकर जमकर धंधा चल रहा है। धंधा चमका रहे लोग किसी भी संभावित हादसे से भी बेखबर हैं। यहां पर सुबह से लेकर शाम तक मानो मौत से सौदा किया जा रहा है। कई ट्रांसफार्मरों के केबल जमीन को छू रहे हैं तो कुछ की स्थिति ठीक नहीं है। स्विच बॉक्स भी सही नहीं हैं।
बेखौफ होकर ट्रांसफार्मरों के पास दुकानें सजी हुई हैं। न तो जिम्मेदार इस पर कोई कार्रवाई कर रहे और न ही चेतावनी दे रहे। बिजली कंपनी के शहर क्षेत्र में अलग-अलग क्षमताओं के 628 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। हालांकि इन ट्रांसफार्मरों से कोई बडी दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से दुकानें लगी हुई हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि कोई घटना हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
यहां पर सबसे गंभीर स्थिति
शहर में सबसे गंभीर स्थिति बुधवारी और शुक्रवारी बाजार क्षेत्र में है। नगर पालिका के सामने नेहरू रोड पर तीन स्थानों पर ट्रांसफार्मर के पास दुकानें संचालित हो रही हैं। ये सालों से चल रही हैं, जबकि यहां पर बिजली कंपनी और नगर पालिका का अमला आता रहता है। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर के पास पंजीयन कार्यालय के सामने चाय पान की दुकान ट्रांसफार्मर से सटकर चल रही है। शुक्रवारी में गांधी मंच के पास, भैरोगंज सोमवारी चौक, सरकारी बस स्टैंड के बगल से प्राइवेट बस स्टैंड जाने वाली रोड के पास, स्टेडियम चौराहा के पास सहित अन्य क्षेत्रों में यही स्थिति है।
नगर पालिका नहीं हटा रही अतिक्रमण
ट्रांसफार्मर लगाने का काम बिजली कंपनी ने कर दिया। इसके बाद वहां पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई नगर पालिका को करना है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित लगाने, केबल सुधारने, सेफ्टी बॉक्स लगाने और मैंटनेंस का काम बिजली कंपनी को करना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। केबल अस्त-व्यस्त हैं, जहां पर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं वहां पर तारों से सुरक्षित घेरा बनाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए।
होती है परेशानियां
जब भी लाइन में कोई फाल्ट आता है तो ट्रांसफार्मर से स्विच या अन्य काम करने के लिए बिजली कर्मियों को परेशान होना पड़ता है। वे कब्जा कर लगाई गई दुकानों से सामग्री हटवाते हैं। यहां तक कि कई अड़चनें आती हैं और सुधार कार्य में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में किसी भी हादसे की संभावना बनी रहती है।
Created On :   29 Oct 2025 2:15 PM IST












