- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दिन में थाना प्रभारी बदले, एक का...
Seoni News: दिन में थाना प्रभारी बदले, एक का हुआ निलंबन, शाम को हो गया आदेश निरस्त

Seoni News: जिले में पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी सुनील मेहता ने दिन में आदेश जारी कर लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे को निलंबित करने के साथ ही दो थाना प्रभारियों के अलावा एक एसआई को इधर से उधर किया। इससे हडक़ंप की स्थिति बन गई। हालांकि शाम को एसपी द्वारा जारी आदेश निरस्त हो गया और स्थिति जस की तस हो गई। आदेश निरस्त करने के पीछे जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश को कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसपी ने रविवार की दोपहर छपारा थाना प्रभारी खेमेंद्र जैतवार को घंसौर थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थ प्रीतम सिंह तिलगाम को छपारा थाना प्रभारी, लाइन से चैनसिंह उइके को लखनवाड़ा थाना प्रभारी, घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया को डीएसबी शाखा प्रभारी तथा हवाला कांड में निलंबित हुए बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के स्थान पर डूंडासिवनी थाना में पदस्थ एसआई मनोज जंघेला को बंडोल थाना प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया था। हालांकि शाम को यह आदेश निरस्त कर दिया गया।
Created On :   13 Oct 2025 2:12 PM IST