- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- न मुंबई से सीधे जुड़ा सिवनी, न...
Seoni News: न मुंबई से सीधे जुड़ा सिवनी, न चित्रकूट एक्सप्रेस मिली

Seoni News: ब्रॉडगेज ट्रैक बिछने के बाद सिवनी से तीन ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया था। सिवनी होकर नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच दो जोड़ा पैसेंजर, रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस और नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सपे्रस भी शुरु की गईं। इंदौर-सिवनी-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस को नैनपुर तक विस्तारित कर दिया गया है। सिवनी-फिरोजपुर के बीच चल रही पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली तक जाना तो आसान हुआ है, लेकिन मांगों व प्रयासों के बावजूद अब तक सिवनी से मुंबई तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ नहीं हो पाई है।
जबकि नागपुर-मुंबई-नागपुर के बीच संचालित गाड़ी संख्या 12139-12140 सेवाग्राम एक्सप्रेस को सिवनी तक विस्तारित करने की मांग लगभग ढाई साल से की जा रही है। इसी तरह लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली 15205/15206 चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक बढ़ाने की मांग भी अधर में लटकी हुई है। चित्रकूट एक्सप्रेस व सेवाग्राम एक्सप्रेस को विस्तारित करने की मांग रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव तक से की जा चुकी है।
पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने उन्हें मांग पत्र भी सौंपा था, जिसके बाद रेलमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अफसरों को निर्देशित भी किया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों ट्रेनों की सौगात अब तक नहीं मिल पाई है। हालांकि यह भी सामने आया है कि अब किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इन ट्रेनों को विस्तारित कराने को लेकर प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं और पूरा मामला ठण्डे बस्ते में पहुंच गया है।
यूपी से सीधे जुड़ जाएगा सिवनी
लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली 15205/15206 चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक बढ़ा दिया जाए तो सिवनी व छिंदवाड़ा जिले को इसका सीधा लाभ मिलेगा और यूपी के लखनऊ, कानपुर जैसे शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। जबलपुर आने के बाद इस ट्रेन का रैक 15 घंटे 20 मिनट तक खड़ा रहता है, जबकि इस अवधि में इस ट्रेन को आसानी से जबलपुर-छिंदवाड़ा के बीच संचालित किया जा सकता है।
लखनऊ से गाड़ी संख्या 15205 अप चित्रकूट एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम को 05:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 05:40 बजे जबलपुर पहुंचती है। आने के 15 घंटे 20 मिनट बाद जबलपुर से गाड़ी संख्या 15202 डाउन चित्रकूट एक्सप्रेस प्रतिदिन रात 09 बजे रवाना होती है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर रेल जोन की इस ट्रेन को छिंदवाड़ा तक बढ़ाने से रेलवे को भी अतिरिक्त आय होगी, लेकिन इसके बावजूद न ही पूर्वोतर रेलवे और न ही पश्चिम मध्य रेलवे व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अफसर गंभीरता दिखा रहे हैं।
नागपुर में 15 घंटे खड़ा रहता है रैक
रेलवे चाहे तो सेवाग्राम एक्सप्रेस का विस्तार भी आसानी से नागपुर से इतवारी, छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक किया जा सकता है। नागपुर पहुंचने के बाद यह गाड़ी 15 घंटे से अधिक समय तक नागपुर में ही खड़ी रहती है। मुंबई सीएसएमटी-नागपुर की दूरी दोनों दिशाओं में यह गाड़ी 14 घंटे 50 मिनट में पूरी करती है। मुंबई सीएसएमटी से गाड़ी संख्या 12139 प्रतिदिन दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर नागपुर पहुंचती है।
वहीं गाड़ी संख्या 12140 सेवाग्राम एक्सप्रेस नागपुर से प्रतिदिन रात को 9 बजकर 15 मिनट पर छूटकर अगले दिन दोपहर 12 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचती है। इस गाड़ी के रैक का मेंटेनेंस नागपुर में होता है और सुबह पौने छह बजे से रात को सवा नौ बजे रवाना होने तक रैक नागपुर में ही खड़ा रहता है। इस अवधि में इस ट्रेन का संचालन बिना किसी अवरोध के सिवनी तक हो सकता है। इस ट्रेन की नागपुर-मुंबई के बीच की समय सारिणी में भी किसी तरह के बदलाव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
नागपुर-जबलपुर जाना पड़ रहा
जिलेवासियों को मुंबई जाने के लिए या तो नागपुर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ रही है या फिर जबलपुर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बस से महंगा सफर करने लोग मजबूर हैं। शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस से नागपुर जाकर सेवाग्राम एक्सप्रेस में यात्रा के लिए भी वहां पहुंचकर इंतजार करना पड़ता है। यदि सेवाग्राम एक्सप्रेस को सिवनी तक विस्तारित कर दिया जाए तो मुंबई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
Created On :   24 Nov 2025 1:47 PM IST












