Seoni News: जिले के तीन थाना क्षेत्रों में घरों से जेवर और नकदी चोरी

जिले के तीन थाना क्षेत्रों में घरों से जेवर और नकदी चोरी
तीनों ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Seoni News: जिले के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना हो गई। पहली बड़ी घटना कोतवाली थाना के एकता कॉलोनी में हुई। अशफाक अंसारी मां के साथ रायपुर गया था। पत्नी मायके गई थी। तभी सूना मकान पाकर चोरों ने 4 सोने के कंगन,10 सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक सोने का लॉकेट, 2 कान के बाले,चांदी के 4 सिक्के एवं एक पुराना मोबाइल और एक लाख नकदी ,4-5 जोड़ी जूते चुराकर फरार हो गए।

चोरों ने घर के दरवाजे का एल्ड्राप तोड़कर घर में घुसकर चोरी की। दूसरी घटना लखनादौन थाना के सिरमंगनी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि गनेशी यादव शाम को पानी भरने के लिए गई थी। जब वापस आई तो देखा कि चोर ने सोने और चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गया।

छपारा में भी घुसे चोर

तीसरी घटना छपारा के चंदेनी गांव में हुई। पुलिस ने बातया कि प्रमिला भारद्वाज अपने बेटे, पति और बच्चों के साथ सुहागपुर गांव में फसल काटने गए थे। पडा़ेसी ने प्रमिला के पति को सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। चोरों ने करीब एक लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर और तीस हजार रुपए चुरा लिए। तीनों ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Created On :   18 Nov 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story