- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- तेल के 280 पीपे लूटने की ट्रक चालक...
Seoni News: तेल के 280 पीपे लूटने की ट्रक चालक ने रची झूठी कहानी

Seoni News: कुरई के पास नेशनल हाईवे पर खाद्य तेल के पीपे से भरे ट्रक में हुई लूट की कहानी झूठी निकली। एक सप्ताह के बाद पुलिस की जांच में पाया गया कि जिस ट्रक ड्राइवर ने लूट की शिकायत की थी वह फर्जी है। ज्ञात हो कि रीवा निवासी सुनील पांडे ने कुरई थाने में शिकायत की थी कि 8-9 नवंबर की रात घाट सेक्शन में अज्ञात लोगों ने चाकू दिखाकर ट्रक से तेल से भरे 280 पीपे लूट लिए हैं।
कॉल हिस्ट्री भी डिलीट की
एसडीओपी ललित गठरे ने बताया कि सुनील पांडे ने लूट की फर्जी कहानी तैयार की थी। उसने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री भी डिलीट कर दी थी। जिस वाहन में पीपे रखना बताया गया था उसकी लोकेशन कहीं नहीं मिली। जांच में लूट की फर्जी कहानी का राज तब खुला जब ट्रक के वजन को लेकर जांच की गई थी। नेपाल से जब ट्रक नागपुर के लिए निकला था तब उसका वजन 39 टन था जो कि रीवा के पहले तौल में 31 टन पाया गया। यानि साफ है कि मध्यप्रदेश की सीमा के पहले ही तेल गायब कर दिया गया होगा।
कंपनी के सुपुर्द किया ट्रक
पुलिस ने प्राथमिक जांच में फर्जी शिकायत होने पर ट्रक कंपनी को सौंप दिया है। साथ ही संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही गई है। बताया गया कि बीमा का लाभ लेने के लिए यह लूट की कहानी रची गई थी। सुनील पांडे का ट्रक था और वह ही उसे चलाते हुए नेपाल से नागपुर ले जा रहा था।
Created On :   17 Nov 2025 1:41 PM IST












