Seoni News: किंदरई थाना क्षेत्र में बंद कमरे में फांसी में लटका युवक

किंदरई थाना क्षेत्र में बंद कमरे में फांसी में लटका युवक
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजन के सुपुर्द किया।

Seoni News: किंदरई थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया कि ग्राम चरगवां ठाकुर टोला निवासी छब्बी लाल पिता भजनलाल मरावी (32) अपने घर के कमरे में अकेले था। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन को शक हुआ।

उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छब्बी लाल फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं। परिजन ने तत्काल इसकी सूचना किंदरई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजन के सुपुर्द किया।

सर्पदंश से वृद्ध की मौत

छपारा के भीमगढ़ गांव के एक वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हनुमान (72) पिता शंकरगिरी खेत में काम कर रहा था। तभी उसे सांप ने डस लिया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Created On :   7 Nov 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story