Seoni News: हवाला डकैती के बंदी पुलिसकर्मियों को सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट

हवाला डकैती के बंदी पुलिसकर्मियों को सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट

Seoni News: हवाला डकैती कांड में जिला जेल में बंद निलंबित एसडीओपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को 15 दिनों बाद शुक्रवार को सेंट्रल जेल के लिए शिफ्ट किया गया। आरोपी एसडीओपी पूजा पांडेय को रीवा जबकि शेष 10 को नरसिंहपुर सेंट्रल जेल के लिए सुबह करीब 10.30 बजे रवाना किया गया। यह कार्रवाई जेल विभाग के निर्देश पर की गई। बताया गया कि आरोपियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने आदेश 29 अक्टूबर को आया था। हालांकि इसकी जानकारी जेल प्रशासन ने आरोपियों को नहीं दी थी।

शुक्रवार की सुबह उन्हें बताया गया कि उन्हे सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद उनके चेहरे में और भी मायूसी छा गई। एसडीओपी पांडेय ने अपने बच्चे को भी साथ ले गई है। ज्ञात हो कि कटनी व सतना से महाराष्ट्र के नागपुर व जालना ले जाए जा रहे हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की सनसनीखेज डकैती के मामले में सिवनी एसडीओपी पूजा पांडेय सहित आरोपी बनाए गए 11 पुलिस कर्मियों को 17 अक्टूबर को जिला जेल भेजा गया था।

ये रहें नरसिंहपुर जेल मे

बंडोल थाना प्रभारी एसआई अर्पित भैरम, लखनादौन एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह उइके, माखन सिंह इनवाती, आरक्षक जगदीश यादव, योगेन्द्र चौरसिया, एसएएफ आरक्षक सुभाष सदाफल, केदार सिंह, एसडीओपी के वाहन चालक आरक्षक रीतेश वर्मा तथा आरक्षक नीरज राजपूत को नरसिंहपुर की सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है।

Created On :   31 Oct 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story