- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सिवनी-कटनी पर देश की निगाहें, पर...
Seoni News: सिवनी-कटनी पर देश की निगाहें, पर पुलिस का आपसी संपर्क नहीं

Seoni News: लखनवाड़ा थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगे सीलादेही में एसडीओपी पूजा पांडेय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की कथित लूट के पर्दाफाश ने सिवनी को पूरे देश में चर्चा में ला दिया है। इससे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और हवाला को लेकर देश भर में चर्चित कटनी पर भी एक बार फिर सबकी निगाहें लगी हुई हैं, लेकिन वहां कोई हलचल नहीं है। जालना निवासी सोहन लाल परमार व उसके साथी इरफान खान व शेख मुख्तियार कटनी से हवाला की खेप लेकर महाराष्ट्र के लिए निकले थे। मामले के उजागर होते ही उम्मीद की जा रही थी कि सिवनी व कटनी पुलिस मिल कर बड़ी कार्रवाई करेगी।
इस बहुचर्चित मामले के सूत्रधार के रूप में कटनी का नाम सामने आने के बावजूद वहां की पुलिस शांत बैठी है। उसके द्वारा उस व्यक्ति की तलाश की कोशिश तक नहीं की गई जिसके द्वारा यह बड़ी रकम जालना भेजी गई थी। जबकि विगत दिवस कटनी में उक्त हवाला राशि को लेकर एक ऑनलाइन बुकी द्वारा अपने ही समाज के एक व्यक्ति द्वारा सोहनलाल परमार को दिलाए जाने की खबर फैली। इसके बावजूद ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के गढ़ कटनी में सक्रिय उस बुकी तक पहुंचने की भी दिलचस्पी वहां की पुलिस ने नहीं दिखाई।
दरअसल, कटनी पुलिस को सिवनी पुलिस की टीम के वहां आने अथवा सिवनी के एसपी द्वारा संपर्क किए जाने या फिर आईजी जबलपुर की ओर से निर्देश मिलने की प्रतीक्षा है। इसका फायदा कटनी में सक्रिय सिंडिकेट और उससे जुड़े लोगों ने उठाया और वे अंडर ग्राउंड हो गए। भारत-वेस्टइंडीज की चल रही क्रिकेट श्रृंखला के बीच इस नए हवाला कांड के सामने आने से और बड़ी रकम पकड़ाए जाने से सिंडिकेट और उससे जुड़े लोगों को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों का कहना है कि इस 4 दिन के हुए विलंब का बुरा असर यह होगा कि देर-सबेर इस दिशा में सक्रिय होने वाली पुलिस की टीम को इस काले कारोबार से जुड़े लोगों और इस हवाला कांड से सीधे जुड़े शख्स तक पहुंचने में पसीना बहाना पड़ जाएगा। रविवार को सिवनी एसपी सुनील मेहता द्वारा एक टीम को सतना तो रवाना किया गया है, लेकिन पुलिस टीम को कटनी भेजने को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
कहीं, यह एशिया कप का तो पैसा नहीं
सूत्रों के अनुसार, सिवनी के सीलादेही में पकड़ाई हवाला की बड़ी रकम को भेजने में कटनी के एक स्थानीय बड़े व्यापारी के पुत्र का हाथ है। उसने अपने ही समाज के एक व्यक्ति से उक्त बड़ी रकम सोहनलाल परमार को दिलाई थी। उक्त राजनीतिक पैठ वाले व्यापारी के पुत्र का ऑनलाइन सट्टे में सक्रियता का जब-तब कथित रूप से नाम सामने आता रहा है। सूत्रों अनुसार एशिया कप के दौरान दुबई में बैठे कटनी के नामी सटोरिया ने कटनी में भी अपने एजेंटों/बुकीज के माध्यम से क्रिकेट सट्टा को अंजाम दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप समाप्त होने के बाद अब उक्त रकम को नंबर एक बनाने के लिए कटनी से महाराष्ट्र भिजवाया जा रहा था। बताया जा रहा सिंडिकेट के सारे सदस्य अंडरग्राउंड हो इस ताजा हवाला मामले की पल-पल की जानकारी अपने मुखबिरों से जुटा रहे हैं।
Created On :   13 Oct 2025 2:17 PM IST