- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- धनौरा में जीजा-साला निकले चोर, किया...
Seoni News: धनौरा में जीजा-साला निकले चोर, किया गया गिरफ्तार

Seoni News: धनौरा में एक ही रात में चार दुकानों में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शराब, मोबाइल, पान और बिरयानी की दुकान में चोरी की घटना हुई थी। जांच पड़ताल की गई तो एक आरोपी पकड़ में आया।
ग्वारी निवासी हरवंश सल्लाम से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि हरवंश चोरी करता था और उसका जीजा नीलेश करवेती चोरी की सामग्री ठिकाने लगाता था। हरवंश पूर्व से ही निगरानीशुदा बदमाश है। आरोपियों के पास से करीब चार हजार नकद मिले हैं। बाकी पैसा कहां रखा है यह पता नहीं चला है।
सूने घर से हुई 25 हजार चोरी
डूंडासिवनी थाना अंतर्गत डोरलीछतरपुर गांव में एक सूने मकान में चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि सरस्वती चौधरी मकान में ताला लगाकर अपने मायके गई थी। जब वापस आई तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। चोरों ने 25 हजार नकदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Created On :   24 Nov 2025 3:14 PM IST












