Seoni News: सिवनी में हुई हवाला के पैसों की डकैती के मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई

सिवनी में हुई हवाला के पैसों की डकैती के मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई
जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने डीएसपी हॉकफोर्स पंकज मिश्रा को सोमवार देर शाम बालाघाट से गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने जबलपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रमेाद सोनी को गिरफ्तार किया।

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी के सीलादेही में 8 अक्टूबर की रात को हुई हवाला के पैसों की डकैती के मामले में एसआईटी (क्राइम ब्रांच-जबलपुर) ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात बड़ी कार्रवाई की है। जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने डीएसपी हॉकफोर्स पंकज मिश्रा को सोमवार देर शाम बालाघाट से गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने जबलपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रमेाद सोनी को गिरफ्तार किया। जबलपुर मे कार्रवाई को अंजाम दे रही टीम ने यहां के बड़े हवाला कारोबारी पंजू गिरी गोस्वामी को भी उठाया। रीवा सेंट्रल जेल में बंद सिवनी की निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को भी इस बहुचर्चित मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपित डकैती वाली रात से बराबर पूजा पांडेय के संपर्क में थे और इनकी वाट्सएप कॉल पर बराबर बात हो रही थी। इन 4 नई गिरफ्तारियों के साथ हवाला डकैती कांड में कुल आरोपितों की संख्या 15 हो गई है, इनमें 13 आरोपित पुलिस वाले हैं। आईजी (जबलपुर) प्रमोद वर्मा ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि, अपराधिक षडय़ंत्र में शामिल होने पर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। जैसे-जैसे नए तथ्य और साक्ष्य सामने आते जाएंगे इस बड़े षडय़ंत्र में शामिल हरेक आरोपी पर शिकंजा कसा जाएगा।

कोर्ट ने रिमांड पर सौंपा

चारों आरोपितों को मंगलवार को सिवनी कंट्रोल रूम ले जाया गया। वहां पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किए गए चारों आरोपितों को कोर्ट ने पुलिस को 2 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। फिलहाल सभी आरोपितों से सिवनी में ही पूछताछ की जाएगी और 20 नवंबर को इन्हें पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि आठ अक्टूबर की रात को सीलादेही के पास नेशनल हाईवे पर कार सवार हवाला कारोबारियों से 2.96 करोड़ की डकैती की गई थी। पूर्व में गिरफ्तार एसडीओपी पूजा पांडेय तथा बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत सभी 11 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

जांच संवेदनशील दायरे में पहुंची

जबलपुर से आई एसआईटी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने सोमवार देर शाम बड़े ही गोपनीय तरीके से दबिश देते हुए डीएसपी हॉक फोर्स पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल सिवनी ले जाया गया, जहां उनसे हवाला ट्रांजेक्शन और उसके नेटवर्क से संभावित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई। डीएसपी रैंक के अधिकारी की गिरफ्तारी से साफ हो चुका है कि देश भर में चर्चित इस हवाला डकैती कांड की जांच अब संवेदनशील दायरे में प्रवेश कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान इनसे होने वाली पूछताछ में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

पूजा पांडेय के मोबाइल डाटा की रिकवरी और स्टडी से खुला राज

इस मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वॉट्सएप में ईमेल कर निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय के मोबाइल की कॉल डीटेल्स मंगवाई गई थी, जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि चारों आरोपी आठ अक्टूबर की रात हवाला की रकम पकड़े जाने के बाद से लगातार संपर्क में थे। यह भी सामने आया कि 8 अक्टूबर की रात को, पंकज मिश्रा को पूजा पांडेय वाट्सएप कॉल पर हर पल की अपडेट दे रही थीं और उनके बताए अनुसार ही हवाला की बड़ी राशि को हड़पने का जाल बिछा रही थीं। पंकज का खासम खास क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रमोद, हवाला कारेबारी पंजू और पूजा का जीजा वीरेंद्र भी वाट्सएप के माध्यम से लगातार संपर्क में बने हुए थे और बातचीत करते हुए हवाला की रकम की डकैती डालने की साजिश रच रहे थे। पूजा के जीजा वीरेंद्र को छोड़ दें तो पंकज मिश्रा, प्रमोद सोनी व पंजू की तिकड़ी हमेशा से चर्चा में रही है। पंकज मिश्रा जब जबलपुर में ओमती सीएसपी थे तब प्रमोद वहां उनके पास था। प्रमोद की पंजू से गहरी दोस्ती थी और वह हवाला की रकम को यहां से वहां भेजने में उसकी मदद करता था। प्रमोद ने ही पंजू की पंकज से मुलाकात कराई थी। ओमती, बेलबाग और सिविल लाइन थाना क्षेत्र सीएसपी पंकज मिश्रा के अधिकार क्षेत्र में थे और सीएसपी के हस्तक्षेप के चलते पंजू को हवाला की रकम रेलवे स्टेशन पहुंचाने व स्टेशन से करमचंद चौक स्थित अपनी खिलौने की दुकान तक पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं होती थी।

Created On :   19 Nov 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story