Seoni News: शफीक मामले में अब 11 दिसंबर को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

शफीक मामले में अब 11 दिसंबर को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
मामले में सरकार की ओर से अब तक अंतिम दलीलें पेश नहीं की गई हैं।

Seoni News: नगर पालिका में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच के बाद प्रदेश शासन द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए शफीक खान के मामले की सुनवाई आगामी 11 दिसंबर को होगी। पद से हटाए जाने के खिलाफ शफीक द्वारा दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से उपस्थित उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने यह कहते हुए तिथि बढ़ाने का आग्रह किया कि इस मामले में महाधिवक्ता दलीलें देंगे।

जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने यह कहते हुए 11 दिसंबर तक तिथि बढ़ा दी कि उक्त तिथि में महाधिवक्ता उपस्थित न रहें तो उनके कार्यालय से कोई दलीलें पेश करने के लिए मौजूद रहे।

कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके बाद कोई भी अतिरिक्त मोहलत नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि शफीक ने रिट पिटीशन 16582 दायर की थी। इस मामले में सरकार की ओर से अब तक अंतिम दलीलें पेश नहीं की गई हैं।

Created On :   26 Nov 2025 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story