seoni News: राजस्थान के टाइगर रिजर्व के बाघों का जीन पूल सुधारने की कवायद

राजस्थान के टाइगर रिजर्व के बाघों का जीन पूल सुधारने की कवायद
कान्हा और महाराष्ट्र के तंडोवा व अंधेरी से भी होगी बाघ-बाघिन की शिफ्टिंग

seoni news। राजस्थान के ख्यातनाम रणथंभौर सहित अन्य 4 टाइगर रिजर्व में मौजूद बाघों का जीन पूल सुधारनेने मध्यप्रदेश के साथा माहराष्ट्र के भी 2 टाइगर रिजर्व से बाघबाघिन की शिफ्टिंग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार मप्र के पेंच के साथ कान्हा और महाराष्ट्र के तंडोरा व अंधेरी टाइगर रिजर्व से कुल 7 बाघ-बाघिन को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान भेजा जाएगा। इनमें से 3 बाघिन बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व भेजी जाएंगी। 2 बाघ तथा 2 बाघ व बाघिन मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे। शुरूआत मप्र के पेंच टाइगर रिजर्व से होगी, जहां आघिनों की सर्चिंग का काम तेज कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में या फिर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से मप्र व महाराष्ट्र के बाघ-बाघिन को राजस्थान शिफ्ट किया जाने लगेगा। इधर पेंच की बाघिन को रामगढ़ टाइगर रिजर्व शिफ्ट किए जाने के सिलसिले में राजस्थान के सीनियर आईएफएस राजेश गुप्ता और उनकी टीम का पेंच दौरा 2 दिन (27 नवंबर) आगे बढ़ गया है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह जरूर मंगलवार को जयपुर में थे।

5 बाघिनों को किया चिन्ह्ति

नवंबर महीने की शुरूआत में दोनों राज्यों के आला अफसरों के बीच, राजस्थान के बूंदी जिले स्थित रामगढ़ टाइगर रिजर्व में सबसे पहले पेंच से बाघिन भेजने के हुए फैसले के बाद से यहां बाघिनों की सर्चिंग का काम तेज कर दिया गया है। पार्क प्रबंधन ने पांच बाघिनों को चिंहित किया है और उनके मूवमेंट पर बराबर नजर बनाए हुए है। यह कवायद इसलिए चल रही है, ताकि शिफ्टिंग के पूर्व बाघिनों की लोकेशन ट्रेस करने व किसी एक को ट्रेंकुलाइज करने में ज्यादा मशक्कत न करना पड़े।

बजाल्या ग्रासलैंड में बन रहा हेलिपेड

राजस्थान सरकार की मंशा बाघ-बाघिन की हेलिकॉप्टर से शिफ्टिंग कराने की है। इसके लिए उसने डिफेंस मिनिस्ट्री से अनुमति भी मांगी है। दूसरी तरफ रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बजाल्या ग्रासलैंड में वायुसेना का हेलिपेड बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया गया है। या जा रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान के अफसर पेंच की बाघिन को हेलीकॉप्टर से ले जाने की तैयारी में हैं।

Created On :   25 Nov 2025 10:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story