- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- प्रधान आरक्षक पर 5 हजार का ईनाम...
Seoni News: प्रधान आरक्षक पर 5 हजार का ईनाम घोषित

Seoni News: बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नगद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात पार होने के मामले में बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने सिवनी के प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अब तक इस मामले में मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंदे्र, सिवनी के जुआफड़ संचालक विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू लाल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस कुछ अन्य लोगों की भी तलाश में है, जिनमें योगेश राजपूत भी शामिल है। योगेश 19 अक्टूबर की शाम 6 बजे घर से निकला था, तब से लापता है। उसके पुत्र ने सिवनी कोतवाली में इस संबंध में आवेदन भी दिया है और पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी है। जांच कर रही बालाघाट पुलिस यह मानकर चल रही है कि वह फरार हुआ है,जिसके चलते 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। इस मामले में बालाघाट पुलिस सिवनी के एक और जुआ फड़बाज मिंटू ठाकुर की भी तलाश कर रही है। वह भी फरार है। गौरतलब है कि अमानत में खयानत का मामला उजागर होने के बाद पूछताछ में मालखाना प्रभारी ने उगला था कि वह 15 लाख रुपए सिवनी जाकर जुए में हारा था। इसके बाद सिवनी से गोलू लाला को दबोचा गया था। उससे पूछताछ में प्रधान आरक्षक राजपूत की संलिप्तता भी सामने आई थी।
Created On :   25 Oct 2025 2:49 PM IST












