Seoni News: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर फूंका

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर फूंका
घटना की जानकारी पर गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी।

Seoni News: लखनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जाम में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगदरी निवासी विकास (18) पिता प्रेम नारायण उईके अपने साथी संदीप (15) पिता प्रेमचंद उईके के साथ सिवनी से अपने गांव बाइक से जा रहे थे। जाम गांव के पास डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप घायल हो गया।घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का गुस्सा इतना था कि उन्होंने डंपर में आग लगा दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Created On :   4 Oct 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story