- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शिक्षकों को बना दिया डाटा एंट्री...
Seoni News: शिक्षकों को बना दिया डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लास में कम मोबाइल पर ध्यान ज्यादा

- शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर खड़े हो रहे सवाल, पढ़ाई से ज्यादा रिपोर्टिंग में समय
- एप को ऑपरेट करने में कुछ शिक्षकों को दिक्कतें हो रही हैं
Seoni News: हाइटेक और डिजिटल व्यवस्था कई शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गई है। स्थिति यह है कि स्कूल में शिक्षक पढ़ाई पर कम बल्कि मोबाइल पर एप में रिपोॢटंग में अधिक समय दे रहे हैं। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल भी उठने से इंकार नहीं किया जा सकता। दरअसल, शिक्षा व्यवस्था को लेकर शासन के निर्देश हैं कि शिक्षकों को हर गतिविधियों को अलग-अलग ऐप में जानकारी दी जाए। ऐसे में शिक्षकों ने मोबाइल पर कई एप को इंस्टाल कर लिए, लेकिन उनको चलाना किसी परेशानी से कम नहीं। मोबाइल फ्रेंडली शिक्षकों के लिए यह काम भले ही आसान हो ,लेकिन जो मोबाइल चलाने को लेकर दक्ष नहीं है उनको दिक्कतें हो रही हैं।
ये ऐप कराए इंस्टाल
एम शिक्षा मित्र,समग्र शिक्षा, पीएम पोषण,एजुकेशन पोर्टल 2.0, एजुकेशन पोर्टल 3.0,हमारे शिक्षक,चाइल्ड ट्रैकर,पुस्तक वितरण एप,सार्थक एप ,निल एमपी एप, प्रौढ़ शिक्षा एप,प्रशस्त एप,वायु दूत एप,निहार शांति एप,विनोबा एप,दीक्षा एप, शाला सिद्धि,एप स्विफ्ट चैट एप, यू डाइस एप, बीएलओ निर्वाचन एप, वियर मोबाइल,इको क्लब एप,एमपी टॉस एप,इंस्पायर अवार्ड,आईएफस पोर्टल,एनपीएस एप,यूएमएजी एप,सक्षम कार्यक्रम,एनएमएसएस एप,विद्यांजली,डिजीओ एप और कर्मयोगी एप।
नेटवर्क की समस्या
शिक्षकों ने किसी तरह मोबाइल पर एप तो इंस्टाल कर लिए ,लेकिन मोबाइल पर ऑपरेट करने के लिए नेटवर्क की समस्या है। कई शिक्षकों का के पास मोबाइल पर इंटरनेट का डॉटा इतना नहीं हो पाता कि उसका उपयोग एप के ऑपरेट करने में करे। डाटा कम होने पर ऑपरेटिंग में दिक्कतें होने लगती है। ऐसे में ऐप पर डिटेल नहीं देने पर आने वाले समय में दिक्कतें होती हैं। शहर से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के सकूलों में शिक्षकों को इंटरनरेट की समस्या से जूझना पड़ता है।
एप इंस्टालेशन के समय हो गई धोखाधड़ी
शासन के निर्देश पर जब शिक्षकों एप को एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टाल करने को गया था तब कई शिक्षक धोखाधड़ी के शिकार हुए थे। शिक्षकों ने मिलता जुलता दूसरा एप इंस्टाल कर लिया और उसमें ओटीपी मांगी गई जिसमें उनके खाते से पैसे भी निकल गए थे। इसके अलावा साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह ने भी शिक्षकों को भ्रमित कर ऑनलाइन ठगी की थी। छपारा, बखारी, सिवनी और कान्हीवाड़ा क्षेत्र के शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी हुई थी।
इनका कहना है
एप को ऑपरेट करने में कुछ शिक्षकों को दिक्कतें हो रह हैं, लेकिन जो मोबाइल फ्रेंडली हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। समय के साथ-साथ नए बदलाव को लेकर एप इंस्टाल कराए गए हैं ताकि नई जानकारी मिलती रहे। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यह काम किया जा रहा है।
महेश बघेल, जिला स्त्रोत समन्वयक,
Created On :   20 Sept 2025 1:59 PM IST