- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ट्रैक के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण का...
Seoni News: ट्रैक के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ, मिली मंजूरी

Seoni News: स्टेशन के पास नागपुर रोड पर बनाए जा रहे रेल ओवरब्रिज के ट्रैक के ऊपरी हिस्से के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन मुख्यालय ने इसे हरीझण्डी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही 72 मीटर हिस्से को लेकर फंसा पेंच दूर हो गया है। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद रेल ओवरब्रिज का निर्माण करा रही एमपीआरडीसी ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर के शेष हिस्से में काम शुरु कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस हिस्से में 3 पियर का निर्माण भी किया जाना है।
एमपीआरडीसी के अफसरों का कहना है कि इसी सप्ताह काम प्रारंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे रेल ओवरब्रिज के 72 मीटर हिस्से को मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण इस हिस्से का निर्माण कार्य अटका हुआ था। शेष हिस्से का काम तो तेजी से चल रहा था, लेकिन ट्रैक के दोनों ओर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। मंजूरी के लिए भेजी गई फाइल महीनों से बिलासपुर जोन मुख्यालय में धूल खा रही थी।
नागपुर डिवीजन से एप्रूव कराकर भेजे
रेलवे ट्रैक के ऊपर व उसके दोनों ओर के कुल 72 मीटर हिस्से के निर्माण की मंजूरी लगातार प्रयास के बावजूद न मिल पाने के कारण परेशान एमपीआरडीसी के अफसरों ने एक कर्मचारी को बिलासपुर में ही तैनात कर दिया था। इसके बाद भी बात न बनने के चलते बीते माह दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन से प्रस्ताव को एप्रूव कराकर नए सिरे से फिर से भिजवाने की कवायद की गई। इसके बाद एक सप्ताह पहले ही दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
600 मीटर लंबा बन रहा ओवरब्रिज
नागपुर रोड पर बन रहे इस रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 600 मीटर रहेगी। छिंदवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर यह ओवरब्रिज थोक सब्जी व फल मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप तक बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज पर कुल 8 पियर और 25-25 मीटर लंबे तीन-तीन बॉक्स की 9 यूनिट बननी हैं। ओवरब्रिज पर ऊपरी सडक़ साढ़े 11 मीटर चौड़ी रहेगी, वहीं नीचे दोनों ओर साढ़े पांच-पांच मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाना है। साथ ही दोनों ओर 2-2 मीटर की चौड़ाई में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, वहीं डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई में ड्रेनेज बनाया जाएगा।
सर्विस रोड जल्द बनाने की मांग
रेल ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाना है, लेकिन डब्ल्यूबीएम के आगे बात नहीं बढ़ पा रही। इसके कारण यहां से गुजरने वाले इस समय काफी परेशान हो रहे हैं। धूल के गुबार परेशानी का सबब बने रहते हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों के साथ ही दुकानदारों व व्यापारियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि एमपीआरडीसी को पहले सर्विस रोड का निर्माण कराना चाहिए, ताकि इससे होने वाली परेशानी दूर हो सके।
इनका कहना है
सिवनी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के रेलवे ट्रैक के दोनों ओर के 72 मीटर हिस्से को लेकर फंसा पेंच दूर हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ने इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस हिस्से में निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा।
- दीपक आड़े, महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी
Created On :   18 Nov 2025 1:23 PM IST












