Seoni News: ढाबों और रेस्टोरेंट में गंदगी के बीच तैयार हो रही थी खाद्य सामग्री

ढाबों और रेस्टोरेंट में गंदगी के बीच तैयार हो रही थी खाद्य सामग्री
  • खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
  • ऐसे में विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया।

Seoni News: खाद्य प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटखोरी को लेकर विभिन्न ढाबों एवं रेस्टॉरेंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सामाग्रियों के नमूने लिए गए। विभाग द्वारा नागपुर रोड स्थित हरियाणा मेवात राजस्थानी ढाबा सुकतरा, दादा गुरु ढाबा एवं फैमिली रेस्टॉरेंट नागपुर रोड, ठाकुर रेस्टॉरेंट गोपालगंज का निरीक्षण किया।

यहां पाया गया कि गंदगी के बीच खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी। ऐसे में विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया। इसी तरह बम्होड़ी बरघाट स्थित ठाकुर किराना से दलिया, मेथी दाना एवं बोरीकला बरघाट स्थित किराना दुकानों से मिक्स नमकीन, मैदा, विमल पान मसाला एवं खूंट बरघाट स्थित उमा प्रसाद पटले किराना से गुणवत्ता जांच के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

Created On :   20 Sept 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story