- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- रेकी कर दो सराफा दुकानों से उड़ाए...
Seoni News: रेकी कर दो सराफा दुकानों से उड़ाए थे जेवर

Seoni News: बंडोल पुलिस ने दो सराफा दुकानों से सोने-चांदी के जेवर चुराने वाली तीन महिलाओं को पकड़ा गया है। उनके पास से चुराए गए जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बंडोल के साप्ताहिक बाजार की दो सराफा दुकानों से चोरी की घटना की रिपोर्ट पर जांच की गई थी। लखनवाड़ा निवासी योगेंद्र बघेल की दुकान से सोने की तीन जोड़ी झुमकी और गणेश कुमार की दुकान से चांदी पायल चोरी हुई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, तो तीन महिलाएं चोरी करती नजर आईं। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो तीनों महिलाएं गंगेरुआ गांव के पास मिली। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली। पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के मरकावाड़ा निवासी श्यामबती (40) पति संतराम अहिरवार, मेहलोन निवासी कस्तुरी (45) पति संपत अहिरवार और बिनेकी निवासी राजवती (25) पति घनश्याम पीपले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ में बताया कि उन्होंने रेकी की थी। वे ऐसे दुकानदारों को निशाना बनाती थीं जो कि वृद्ध हों या फिर जिनके यहां ग्राहकी ज्यादा हो। इस कार्रवाई में एएसआई शिवेन्द्र वसूले, देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक जयेन्द्र बघेल,संदेश परतेती, आरक्षक संतोष डेहरिया और शानू नागरे शामिल रहे।
Created On :   11 Oct 2025 7:17 PM IST