- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अवैध धान विक्रय रोकने जिले में...
Seoni News: अवैध धान विक्रय रोकने जिले में चेकपोस्ट निर्धारित

Seoni News: मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से अवैधानिक रूप से खाद्यान्न लाकर विक्रय करने तथा बिचौलियों द्वारा फर्जी पंजीयन कराकर समर्थन मूल्य पर विक्रय की रोकथाम के उद्देश्य से सीमावर्ती जिलों एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में सिवनी जिले में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में चेकपोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
यहां होंगे चेकपोस्ट
कलेक्टर के निर्देशर पर कुरई अनुविभाग में सिवनी-नागपुर मार्ग पर खवासा, बरघाट अनुविभाग में बरघाट-कंटगी मार्ग पर धरमकुआं एवं बरघाट-बालाघाट मार्ग पर बहरई, केवलारी अनुविभाग में केवलारी-मंडला मार्ग पर खैरलांजी तथा केवलारी-बालाघाट मार्ग पर पांडिया छपारा (दुरेंदा), लखनादौन अनुविभाग में लखनादौन-जबलपुर मार्ग पर बंजारी एवं लखनादौन-नरसिंहपुर मार्ग पर गौराबीबी, घंसौर अनुविभाग में घंसौर-मंडला मार्ग पर रजरबाड़ा तथा सिवनी अनुविभाग में सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर पीपरडाही चेकपोस्ट निर्धारित किए गए हैं। यहा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से चेकपोस्ट पर सघन निरीक्षण एवं जांच की कार्रवाई कर परिवहनकर्ता, ट्रक मालिक व चालकों के विरुद्ध संबंधित थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज की जाएगी।
Created On :   25 Oct 2025 2:29 PM IST












