- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- हवाला मामले में एफआईआर दर्ज, सतना...
Seoni News: हवाला मामले में एफआईआर दर्ज, सतना भेजी टीम, 1.25 करोड़ और हाथ लगे

Seoni News: हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की सिवनी पुलिस द्वारा सीलादेही में की गई कथित लूट के मामले में लखनवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर कार (एमएच 13 ईके 3430) में हवाला की राशि लेकर कटनी से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए जालना निवासी सोहन लाल परमार व उसके साथियों इरफान खान व शेख मुख्तियार के खिलाफ की गई है। उनसे कथित तौर पर लूट करने वाली निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय व 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
इस मामले में पूर्व में 1 करोड़ 45 लाख रुपए जब्त किए गए थे। सूत्र बता रहे हैं कि सोहन व उसके साथियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनसे 1 करोड़ 25 लाख रुपए और बरामद कर लिए हैं। हवाला मामले में सिवनी से पुलिस की एक टीम को सतना रवाना किया गया है। इस टीम को किसे दबोचने के लिए भेजा गया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा कि तीनों से पूछताछ में हवाला के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। हालांकि कटनी में किसके यहां से हवाला की रकम उठाई गई थी, यह उजागर करने से पुलिस अब भी बच रही है।
रात भर चली कायमी
हवाला की राशि ले जाने वालों से लंबी पूछताछ और एएसपी दीपक मिश्रा की जांच के बाद शनिवार की रात एसपी सुनील मेहता ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। रविवार की सुबह 6 बजे तक घटनास्थल सीलादेही के संबंधित थाना लखनवाड़ा में संगठित अपराध की धारा 112(2 बीएनएस) के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने की कवायद चलती रही। लखनवाड़ा टीआई चंद्रकिशोर सिरामे सहित अन्य थाना प्रभारी भी वहीं मौजूद रहे।
एएसपी लौटे जबलपुर
आईजी(जबलपुर) प्रमोद वर्मा के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए सिवनी आए एएसपी(जबलपुर) आयुष गुप्ता वापस लौट गए हैं। गुरुवार की रात यहां पहुंचने के बाद ही उन्होंने जांच शुरु कर दी थी। शुक्रवार को निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय व अन्य पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए थे। शनिवार को भी दिन भर कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर उन्होंने पड़ताल जारी रखी। बताया जा रहा कि आईजी ने उन्हेें तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
25 लाख के मामले में पुलिस खामोश
8 अक्टूबर की रात सीलादेही में अंजाम दी गई कथित लूट के बाद 9 अक्टूबर की सुबह हवाला का पैसा ले जाने वाले शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंच गए थे। इसकी भनक लगते ही उन्होंने एसडीओपी कार्यालय बुला लिया गया था। सूत्रों के अनुसार एसडीओपी कार्यालय में 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए में से आधे वापस करने पर सहमति बन गई थी और आधे पैसे वापस भी कर दिए गए थे। रास्ते में गिनती में 25 लाख 60 हजार कम मिलने पर उक्त गाड़ी महाराष्ट्र रवाना कर वापस एसडीओपी कार्यालय आकर पूरी रकम वापस करने पर हवाला का पैसा ले जाने वाले अड़ गए थे। इसी बीच पूरे मामले की भनक डीआईजी राकेश कुमार सिंह व आईजी प्रमोद वर्मा को लग गई, जिसके बाद एएसपी दीपक मिश्रा को फटकार लगाते हुए एसडीओपी कार्यालय भेजा गया था और 1.45 करोड़ की जब्ती बनाई गई थी। अब हवाला के 1.25 करोड़ पुलिस के हाथ और लग गए हैं, लेकिन 25 लाख 60 हजार रुपए कहां हैं, इसे लेकर पुलिस खामोश है।
Created On :   13 Oct 2025 1:55 PM IST