- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच में तीन दिन रहेंगे ‘मोगली...
Seoni News: पेंच में तीन दिन रहेंगे ‘मोगली मित्र’ प्रकृति को देखेंगे करीब से

Seoni News: स्कूली छात्रों को प्रकृति और वन्यजीव से परिचित कराने के लिए 21वां राज्य स्तरीय मोगली बालोत्सव सोमवार से शुरु हो रहा है। रविवार को अलग-अलग जिलों से आए मोगली मित्रों को एक निजी होटल में रूकवाकर उन्हें पेंच के टुरिया स्थित रिसॉर्ट में भिजवाया गया। सोमवार को एक ग्रुप को कोर एरिया की सफारी कराई जाएगी जबकि दूसरे ग्रुप की अन्य गतिविधियां होंगी। ज्ञात हो कि मोगली बालोत्सव हर साल मनाया जाता है। अधिकांश आयोजन पेंच में ही हुए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण के करीब लाया जाए। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विद्यार्थियों के बीच जैव विविधता और वन्यजीवों के प्रति सहज स्नेह पैदा करना भी है।
ये होंगे शामिल
तीन दिवसीय कार्यक्रम में 55 जिले के स्कूलों के 220 छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड के के आठ छात्र, एनसीसी के चार छात्र, 55 मार्गदर्शी महिला शिक्षक, दो गाइडर, एनसीसी का एक शिक्षक, 12 सहजकर्ता शिक्षक कुल 320 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। तीन दिन तक इसमें जंगल सफारी, नेचर ट्रेल और क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
आज बघीरा ग्रुप करेगा सफारी
आयोजन के पहले दिन बघीरा ग्रुप पार्क की सफारी करेगा। यही ग्रुप दूसरे दिन मंगलवार को नेचर ट्रेल पर रहेगा और 29 को ट्रेजर हंट और हेबिटाइट सर्च की गतिविधियों में शामिल रहेगा। इसी प्रकार 28 अक्टूबर को बालू ग्ऱुप और 29 अक्टूबर को का ग्रुप सफारी करेगा। जंगल सफारी प्रतिदिन 114 प्रतिभागी करेंगे।
उत्सव की गतिविधियां
जंगल सफारी और नेचर ट्रेल में छात्र जंगल के अंदर विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों को देखते हैं। इसके अलावा ट्रेजर हंट भी होता है। यह एक प्रकार का खजाने की खोज है जो पर्यावरण से संबंधित सुरागों पर आधारित होता है। क्विज प्रतियोगिता में पर्यावरण और जैव विविधता से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। सांस्कृतिक कायक्रमों में छात्र-छात्राओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। पर्यावरण आधारित प्रदर्शनियां भी लगाई जाती हैं।
सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन की हुई व्यवस्था
प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। पुलिस बल मौजूद रहेगा। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की निगरानी में खान पान होगा। स्कूल शिक्षा विभाग आयोजक है जिसमें मप्र राज्य जैव विविधता बोर्ड, मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड और पर्यावरण योजना एवं समन्वय भोपाल सहयोगी रहेंगे। सभी विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
Created On :   27 Oct 2025 1:22 PM IST












