- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एकतरफा प्रेम के चलते दोस्त के साथ...
Seoni News: एकतरफा प्रेम के चलते दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या

Seoni News: बरघाट थाना के निवारी गांव में गला रेतकर की गई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश के बाद जेल भी भेज दिया है। हत्या की असल वजह एकतरफा प्रेम थी। मुख्य आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। ज्ञात हो कि निवारी गांव में 24 अक्टूबर की सुबह कन्हरगांव की ओर जाने वाली कच्ची सडक़ में अनिल मर्सकोले का शव पड़ा था।
इसलिए की थी हत्या
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि अतुल उर्फ पंकज (22) पिता श्रीलाल मड़ावी अनिल मर्सकोले की पत्नी रूकमणी से एकतरफा प्रेम करता था। जब अनिल नागपुर में मजदूरी करने जाता था तो वह रूकमणी से बात करने की कोशिश करता था। उसने उससे प्रेम का इजहार भी किया था लेकिन रूकमणी ने मना कर दिया था। रूकमणी को अनिल मारता पीटता था। अतुल को लगा कि वह अनिल को मारकर उसकी पत्नी को अपना बना लेगा। इसलिए उसने अनिल की हत्या करने की साजिश रची ।
पीछा कर दोस्त के साथ की हत्या
23 अक्टूबर को अनिल अपनी पत्नी को पीट रहा था। यह देखकर अतुल का खून खौल गया और उसने अपने दोस्त अंकित (26) पिता महेश गढ़पाल को यह सब बातें बताई। जब अनिल रात में घर से निकला तो अतुल और अंकित ने बाइक से पीछा कर उसे शराब पिलाने की बात कहकर सुनसान जगह ले गए। शराब पीने के दौरान रूकमणी के साथ मारपीट की बात कहते हुए दोनों ने चाकू से अनिल का गला रेतकर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे।
Created On :   27 Oct 2025 1:16 PM IST












