Seoni News: कोतवाली थाना के मालखाने से 55 लाख नकद व लाखों के जेवरात उड़ाने का मामला

कोतवाली थाना के मालखाने से 55 लाख नकद व लाखों के जेवरात उड़ाने का मामला
बालाघाट की एफआईआर में गायब प्रआर योगेश, जुआफड़बाज मिंटू व शुभम भी नामजद आरोपी

Seoni News: बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नकद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात उड़ाने के मामले में पुलिस ने दर्ज एफआईआर में सिवनी के भैरोगंज निवासी गायब प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत सहित दो अन्य को भी नामजद आरोपी बनाया है। बालाघाट पुलिस पहले ही भैरोगंज सिवनी के जुआफड़बाज विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू लाला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब योगेश के साथ ही फरार चल रहे लोनिया निवासी जुआफड़बाज मिंटू ठाकुर उर्फ धर्मवीर व भैरोगंज सिवनी निवासी एक अन्य जुआफड़बाज शुभम डहेरिया को भी पुलिस तलाश रही है।

बालाघाट की कोतवाली पुलिस अपराध क्रमांक 628/25 धारा 316 (5) बीएनएस, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए), 13(2) दर्ज कर अब तक मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे व गोलू लाला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुकी है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है।

गोलू लाला ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उगले थे राज

जानकारी के अनुसार जेल भेजे गए मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंदे्र नेे पूछताछ में उगला था कि वह मालखाना के 13 लाख रुपए व जेवरात सिवनी जाकर जुए में हारा है। इसके बाद पुलिस ने सिवनी के गोलू लाला को नागपुर से दबोचा। उससे पूछताछ में प्रधान आरक्षक योगेश, मिंटू व शुभम की संलिप्तता भी सामने आई। कुछ और नाम भी सामने आए, जिन्हें लेकर अभी जांच जारी है। गोलू से पूछताछ में यह भी उजागर हुआ कि जुआफड़ चलाने की एवज में सिवनी पुलिस के कुछ लोग उससे नियमित पैसे भी ले रहे थे। उसने 50-50 हजार रुपए कीमती घडिय़ां भी गिफ्ट की थीं। इसके बाद राडार पर आए योगेश के घर बालाघाट पुलिस 18 अक्टूबर की रात 12 बजे के लगभग पहुंची थी। इस दौरान भीड़ एकत्र कर ली गई।

बालाघाट पुलिस के साथ धक्का मुक्की, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे लेकर सिवनी कोतवाली पुलिस ने 8 नामजद व 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने योगेश पर 5 हजार रुपए, मिंटू पर 3 हजार रुपए और शुभम पर 2 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया है।

इधर, पहचान व दबिश देने में जुटी कोतवाली पुलिस

इधर, सिवनी कोतवाली पुलिस भी योगेश राजपूत, नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर व 8-10 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इन्हें पकडऩे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से एक का नेतृत्व टीआई सतीश तिवारी कर रहे हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों के घर पर भी दबिश दी, वहीं कई अन्य स्थानों पर भी उनकी तलाश में गई। पुलिस अन्य 8-10 आरोपियों की पहचान में भी जुटी है। इसे लेकर पड़ताल की जा रही है, वहीं पुलिस के द्वारा वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   31 Oct 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story