Seoni News: मोबाइल हैक कर किसान के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख से अधिक

मोबाइल हैक कर किसान के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख से अधिक
जांच करने पर निकला फर्जी पता और नाम

Seoni News: मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक किसान डेढ़ लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गया। मामला धनौरा थाना के सुनवारा चौकी का है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता लगा है कि जिस खाते में पैसा गया है, उसका पता और नाम फर्जी हैं।

ये है मामला

सुनवारा निवासी संजय कुमार मिश्रा के किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े तीन सेविंग बैंक खाते हैं। रात में उसके मोबाइल पर ओटीपी आई और पैसे विड्रॉल होने के मैसैज आते रहे। बाद में उसने बैंक जाकर खातों को होल्ड कराया। जांच में पता लगा कि उसके तीनों बैंक खाते से मुंबई में किसी कंपनी के नाम के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं। आरोपी ने संजय के खातों से 1.58 लाख से अधिक रुपए अपने खाते में जमा करा लिए।

ठगी के बाद पैसे हुए ट्रांसफर

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने संजय का मोबाइल हैक कर पैसे निकाले हैं। साइबर ठग इतने शातिर होते हैं कि मोबाइल पर ओटीपी मिलने के बाद ही मोबाइल हैक कर पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि अंजान लिंक को ओपन नहीं करें और ओटीपी किसी से शेयर नहीं करें।

Created On :   7 Nov 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story