Seoni News: आक्रोश रैली निकालकर जताई नाराजगी, रासुका लगाने की मांग

आक्रोश रैली निकालकर जताई नाराजगी, रासुका लगाने की मांग
अग्रवाल समाज व सिंधी पंचायत ने किया नारेबाजी-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

Seoni News: अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के लोगों ने अपने-अपने आराध्य देव के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालकर जमकर नाराजगी जताई। अग्रवाल समाज व सिंधी समाज के लोग शहर के नेहरू रोड में एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में तख्तियां थामकर जमकर नाराजगी का इजहार करते हुए रैली निकाली गई। आक्रोश रैली नारेबाजी करते हुए नेहरू रोड, शुक्रवारी, गणेश चौक होकर कलेक्ट्रेट पहुंची।

कलेक्ट्रेट में दोनों समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन के विरूद्ध अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसका वीडियो वायरल होने से पूरे देश के अग्रवाल समाज में आक्रोश व गुस्सा व्याप्त है।

इसी तरह पूज्य सिंधी पंचायत ने समाज के आराध्य देव झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़ के बघेल व उल्लासनगर महाराष्ट्र के रिंकू सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष उधवदास आसवानी, सचिव कन्हैया आहूजा, दौलत सेवलानी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश भालोटिया, महासचिव नरेश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिलीप मोदी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Created On :   7 Nov 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story