Seoni News: लखनादौन में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुसा तेज रफ्तार ट्रक, एक मृत

लखनादौन में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुसा तेज रफ्तार ट्रक, एक मृत
लखनादौन थाना क्षेत्र में शेढ़ नदी के पुल की घटना, गैस कटर से निकाला शव

Seoni News: लखनादौन में नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात सडक़ हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि यूपी के गोरखपुर से दवा लेकर ट्रक मुंबई जा रहा था। शेढ़ नदी के पुल के ऊपर खड़े ट्रक में पीछे आ रहा ट्रक जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण की थी कि पीछे वाले ट्रक के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की मदद से ट्रक में फंसे चालक के शव को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला।

मृतक का चचेरा भाई हुआ घायल

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक यूपी के संत कबीर नगर निवासी देवनानाथ साहनी (32) था। जबकि उसका चचेरा भाई हीरालाल साहनी घायल हो गया। घायल को सिविल अस्प्ताल लखनादौन में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौैंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ट्रक में घुसी बस, दो घायल

लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में बस के ट्रक को पीछे से टक्कर मार देने से चालक व हेल्पर घायल हो गए। बताया गया कि गोपालगंज बायपास में रविवार की सुबह लगभग 8.30 बजे सिवनी से नागपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 22 पी 0501 के चालक ने ट्रक क्रमांक पीबी 10 जेई 8825 को ओवरटेक करते समय ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं चालक व हेल्पर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

बाइक फिसलने से दो घायल

घंसौर थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंंत्रित होकर फिसल जाने से दो लोग घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बीती देर रात ग्राम परासपानी से ग्राम खेरी जा रहे थे, तभी ग्राम चंडालभटा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक सडक़ किनारे पत्थर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार विनय मर्सकोले (20) और सौरभ गिरयाम (28) घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां सौरभ गिरयाम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Created On :   10 Nov 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story