Nagpur News: व्यंग्यों की तेज धार - नागपुर का संतरा सुबह छीलकर खाते हैं, रात को खोलकर पीते हैं

व्यंग्यों की तेज धार - नागपुर का संतरा सुबह छीलकर खाते हैं, रात को खोलकर पीते हैं
  • बच्चों ने जीवंत किया संत ज्ञानेश्वर का जीवन
  • व्यंग्य की धार रही तेज

Nagpur News. खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का 9वां दिन हास्य, व्यंग्य और राष्ट्रीय भावनाओं से परिपूर्ण रहा। यह आयोजन हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान में जारी है। ऑल इंडिया हिंदी कवि सम्मेलन में हास्य कवि दिनेश बावरा की पंक्तियां "तुम मुझे ना कांग्रेस बनके सुनना, ना बीजेपी बनके सुनना, ना हिंदू बनके सुनना, ना मुसलमान बनके सुनना, ये ढाई घंटे सिर्फ हिंदुस्तान बनके सुनना...' ने उपस्थित दर्शकों की तालियां बटोरीं। वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार, सुदीप भोला, अंकिता सिंह, तेज नारायण शर्मा और अमन अक्षर सहित देशभर के विख्यात कवियों ने मंच की शोभा बढ़ाई। संचालन की जिम्मेदारी कवि दिनेश बावरा और दयाशंकर तिवारी ने निभाई।

व्यंग्य की धार रही तेज

कवियों ने सामाजिक सरोकारों से लेकर राजनीति तक हर विषय को अपने अंदाज में पिरोया। बावरा ने अपनी विशिष्ट शैली में कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की मेजबानी मिली है, इसलिए अन्य दलों को इससे सीखना चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा चर्चित ‘प्रभात वडा’ पर दिया गया बयान भी कई कविताओं में हल्के-फुल्के अंदाज में शामिल रहा। कवि सुदीप भोला के शब्द "नागपुर का संतरा सुबह छीलकर खाते हैं और रात को खोलकर पीते हैं' पर दर्शक ने खूब ठहाके लगाए। व्यंग्य और हास्य से भरा माहौल देर रात तक चलता रहा।

बच्चों ने जीवंत किया संत ज्ञानेश्वर का जीवन

इनकी रही उपस्थिति : कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक संदीप जोशी, विधायक प्रवीण दटके, दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। महोत्सव को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष प्रो. अनिल सोले, उपाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर पराशर, अशोक मंकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्ता और अन्य सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

Created On :   16 Nov 2025 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story