- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वर्तमान में महिला स्वास्थ्य को लेकर...
Nagpur News: वर्तमान में महिला स्वास्थ्य को लेकर सामने आ रही अनेक चुनौतियां, गायनेकोलॉजिकल सम्मेलन में चिन्तन

- नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी का सम्मेलन
- देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दर्ज की उपस्थिति
Nagpur News. वर्तमान में महिला स्वास्थ्य को लेकर अनेक चुनौतियां सामने आ रही है। इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता करना जरुरी हो चुका है। परिवार, समाज के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टराें की यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। खास कर स्त्री-रोग एवं प्रसूति इस विषय पर लक्ष्य केंद्रित करना आवश्यक है। महिलाओं को स्वस्थ रखना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना ही नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (एनओजीएस) का लक्ष्य है। इस दिशा में विविध कार्यक्रम व अभियानों के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। ऐसा एनओजीएस के वार्षिक सम्मेलन गायनॉकॉन में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एकमत होकर कहा है।
देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दर्ज की उपस्थिति
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (एनओजीएस) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का विषय ‘इनोवेशन दैट सेव्ज लाइफ, एम्पावरिंग वुमन्स हेल्थ’ था। सम्मेलन में देशभर से विशेषज्ञ डॉक्टर्स प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर एनअोजीएस की अध्यक्ष डॉ. अलका कुमार ने कहा कि यह सम्मेलन महिलाओं के स्वास्थ्य में नवाचार, आधुनिक तकनीक और सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करने का मंच है। सम्मेलन में एआई आधारित लाइव कोल्पोस्कोपी, रोबोटिक्स सेशन और लाइव केस डेमो का आयोजन किया गया। सम्मेलन में महिला प्रसूति संबंधित जटिलताओं के प्रबंधन पर सिलाई तकनीक, ब्लैडर रिपेयर, पेरिनियल टियर रिपेयर और बाउल रिपेयर पर लाइव प्रशिक्षण दिया गया। टयूमर सेशन में ऑन्को पैथोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और मनोचिकित्सा विशेषज्ञों ने महिलाओं से संबंधित कैंसर केसों पर विस्तृत जानकारी दी। अकादमिक प्रोग्राम में ओरेशन, किनोट लेक्चर्स, पैनल डिस्कशन, वीडियो सेशन आयोजित किये गए। इसके साथ ही युवा डॉक्टर्स और पीजी छात्रों के पेपर व पोस्टर प्रेजेंटेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं।
नामी डॉक्टरों ने लिया हिस्सा
मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विंकी रुघवानी व विशेष अतिथि के रुप में डॉ. माधुरी पटेल उपस्थित थे। अन्य उपस्थितों में डॉ. अंजना चव्हाण, डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. विकास कौशल, डॉ. मेघना अग्रवाल, डॉ. माधुरी गवांडे, डॉ. रिया मंगतानी, डॉ. शशिकांत रघुवंशी, डॉ. अंजली ढोटे, डॉ. शिप्रा सोनकुसरे, डॉ. शीला जैन, डॉ. सविता सोमलवार, डॉ. सरिता कोठारी, डॉ. आशीष कुबड़े, डॉ. नेहा भार्गव, डॉ. अनुशा कामत उपस्थित थे। आयोजन की सफलता के लिए सचिव डॉ. सुवर्णा जोशी, कोषध्यक्ष डॉ. मेघनी अग्रवाल ने प्रयास किया।
Created On :   17 Nov 2025 6:50 PM IST














