- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नारायण राणे मालवण में गठबंधन के लिए...
Mumbai News: नारायण राणे मालवण में गठबंधन के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग घमंड में हैं

- नीलेश राणे का बगैर नाम लिए भाई नितेश राणे पर निशाना
- कुछ लोग घमंड में हैं
- नगरपरिषद मंदिर है, भ्रष्ट लोगों के हाथ में नहीं जाएगी
Mumbai News. मालवण में नगरपरिषद चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। शिवसेना (शिंदे) नेता और विधायक नीलेश राणे ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया कि इस बार मालवण में सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि शिवसेना (शिंदे) की दमदार जीत होने वाली है। नीलेश ने कहा कि मालवण शहर में गुलाल और पटाखे सिर्फ शिंदे गुट के ही उड़ेंगे। नगराध्यक्ष पद से लेकर बाकी सभी 20 पद हम जीतकर ही रहेंगे। यह चुनाव हम जिद पर लड़ेंगे और जीत भी जिद पर ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता नारायण राणे ने गठबंधन के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कुछ लोग घमंड में हैं। दरअसल नीलेश का निशाना उनके भाई नितेश राणे की ओर है।
यह भी पढ़े -ईडी के समक्ष फिर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने की पेशकश
नीलेश ने क्या आरोप लगाए?
नीलेश राणे ने कहा कि भाजपा के साथ युति न हो पाने पर दुख मुझे है। उन्होंने कहा कि मैंने भरसक प्रयास किया कि हमारी पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन हो। यह सब इसलिए किया ताकि कार्यकर्ताओं पर दबाव न आए। नीलेश ने कहा कि मैंने दो हार देखी हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को परेशानी न हो, इसलिए मैं युति के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। लेकिन कुछ लोगों के अहंकार के कारण कोशिश सफल नहीं हुई।कुछ लोग (नारायण राणे) युति चाहते थे, कुछ (नितेश राणे) नहीं। राजनीति में कई बार कार्यकर्ताओं से ज्यादा कुछ लोगों का ‘इगो’ बड़ा हो जाता है। नारायण राणे की इच्छा थी कि युति हो। इसलिए उनका सम्मान शिवसेना (शिंदे) जरूर करेगी। अब उन्हें उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है।
यह भी पढ़े -अस्पताल की टंकी में गिरने से युवक की मौत, शरीर पर आई गंभीर चोटें - इलाज के लिए भर्ती मित्र को देखने गया था
नगरपरिषद मंदिर है, भ्रष्ट लोगों के हाथ में नहीं जाएगी
नीलेश राणे ने कहा कि यह चुनाव नारायण राणे की प्रतिष्ठा का सवाल है। नगरपरिषद एक मंदिर है और वहां पवित्र, पारदर्शी और ईमानदार लोग ही जाने चाहिए। हमारे सभी उम्मीदवार निष्कलंक हैं। मालवण नगरपरिषद हम राणे साहेब को जीत का तोहफा देंगे।
Created On :   17 Nov 2025 9:30 PM IST












