New Delhi News: ईडी के समक्ष फिर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने की पेशकश

- वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने की पेशकश
- ईडी के समक्ष फिर से पेश नहीं हुए अनिल अंबानी
New Delhi News. रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीएजी) समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। इससे पहले उनको बीते शुक्रवार को जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए प्रस्तुत होना था, लेकिन वह जांच एजेंसी के मुख्यालय नहीं पहुंचे। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कथित उल्लंघन से जुड़े मामले की जांच में घिरी हुई है। उन्होंने जांच एजेंसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ की अनुमति मांगी थी, लेकिन जांच एजेंसी ने इसे अस्वीकार कर दिया।
अंबानी की ओर से जारी एक बयान में उनके प्रवक्ता ने कहा कि अनिल अंबानी को ईडी का समन केवल उनके बयान दर्ज करने से संबंधित है। वह किसी भी दिन और समय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। बयान में कहा गया है कि अनिल अंबानी अप्रैल 2007 से मार्च 2022 तक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लि में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान कंपनी के दैनिक परिचालन की जिम्मेदारी नहीं थी।
Created On :   17 Nov 2025 9:00 PM IST












