Delhi News: अमित शाह से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार

अमित शाह से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार
बिहार चुनाव की जीत पर दी बधाई

Delhi News महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीते शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि वह बिहार चुनाव में राजग की बंपर जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री को बधाई दी है। लेकिन इस मुलाकात को पार्थ पवार की कंपनी से संबंधित विवादास्पद जमीन सौदे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

अजित पवार शुक्रवार को दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद देर रात शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री पवार ने अपने बेटे पार्थ पवार की कंपनी से जुड़े जमीन विवाद के मद्देनजर शाह के समक्ष सफाई पेश की।

उन्होंने इस मामले में पार्थ की किसी तरह की भूमिका न होने की बात कही। उन्होंने अपनी सफाई में यह भी कहा कि विपक्ष राजनीतिक कारणों से इस मामले में उनके बेटे पर आरोप लगा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरेगांव के पास 40 एकड़ जमीन को 300 करोड़ रुपए में अमाडिया नाम की कंपनी को हस्तांतरित करने का आरोप है। पार्थ इस कंपनी में साझेदार हैं।

Created On :   15 Nov 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story