Delhi News: संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक

Delhi News संसद का आगामी शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र हमेशा 20 से 23 नवंबर के बीच बुलाया जाता है जो आगामी 3 से 4 हफ्तों तक चलता है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सत्र इतना विलंब से होने जा रहा है। कांग्रेस ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि क्या ये इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं।
संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सत्र 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
यह भी पढ़े -दिल्ली द्वारका में 'नो गन्स, नो गैंग्स' मिशन की सफलता, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार; पिस्तौल और चोरी की स्कूटी बरामद
कांग्रेस का तंज , क्या ये लोकसभा चुनाव के संकेत : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आश्चर्य है कि यह शीतकालीन सत्र इतनी देरी से बुलाया गया। हमेशा 20 से 23 नवंबर के बीच शीतकालीन सत्र बुलाया जाता है जो आगामी 3 से 4 हफ्तों तक चलता है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि इस बार 1 दिसंबर तक सत्र शुरू होगा और इसमें कार्यवाही सिर्फ 15 दिनों तक चलेगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये समझ नहीं आ रहा कि सरकार किस चीज से भाग रही है। क्या दिल्ली के प्रदूषण की वजह से सत्र घटा दिया गया है? क्या कोई विधेयक नहीं है? बहस के लिए कोई विषय नहीं है? उन्होंने कहा कि सरकार केवल इसे जल्द से जल्द एक औपचारिकता की तरह खत्म कर देना चाहती है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि यह सही है कि चुनाव से पहले सत्र छोटे होते हैं तो क्या ये संकेत देता है कि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं।
Created On :   8 Nov 2025 6:33 PM IST













