New Delhi News: खरगे ने कहा - राजग के 20 साल के शासन में बिहार को नहीं बनाया सुरक्षित, महिलाओं - बच्चों की स्थिति चिंताजनक

- महिलाओं, बच्चों की स्थिति चिंताजनक
- 20 साल के शासन में बिहार को नहीं बनाया सुरक्षित- खरगे
New Delhi News. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजग पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार 20 साल से है, लेकिन महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं यह मान रहे हैं कि 20 सालों में राजग सरकार ने बिहार को सुरक्षित नहीं बनाया है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नई दिल्ली एआईसीसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस, फोड़ सकते है हाइड्रोजन बम
खरगे ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार 20 साल से है। अगर आज भी प्रधानमंत्री मोदी को यह कहना पड़ रहा है कि बिहार में “बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं”, तो ये उनकी खुद की आत्म स्वीकृति है कि 20 सालों में उन्होंने बिहार को सुरक्षित नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 70 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रस्त, 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। केवल 11 प्रतिशत शिशुओं को पर्याप्त आहार मिल पाता है।
खरगे ने आगे कहा कि महागठबंधन, आधी आबादी के सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। महिलाओं को 2,500 प्रतिमाह सहायता, वृद्ध, विधवा, विकलांगों को 1,500-3,000 मासिक पेंशन और जीविका दीदीयों को सरकारी दर्जा दिया जाएगा। महागठबंधन का प्रण चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए नहीं, बल्कि ये वह वादे हैं, जिनको हम पूरा कर पाएंगे। कांग्रेस शासित राज्यों में भी हमने जनता से किए वादों को पूरा करने का काम किया है।
Created On :   5 Nov 2025 5:12 PM IST












