Nagpur News: नगर निकाय चुनाव, राजनीतिक हलचल, नामांकन अवधि समाप्त

नगर निकाय चुनाव,  राजनीतिक हलचल, नामांकन अवधि समाप्त
अंतिम समय तक इच्छुकों की लगी रही भारी भीड़

Nagpur News नगरपरिषद व नगर पंचायत के लिए नामांकन फार्म दर्ज कराने की अवधि समाप्त हो गई है। सोमवार को अवधि समाप्त होने तक तहसील स्तर पर निर्वाचन अधिकारी कक्ष परिसर में इच्छुक उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। जिले में 27 नगराध्यक्ष पद के लिए मतदान होंगे। इनमें 15 नगरपरिषद व 12 नगरपंचायत के नगराध्यक्ष शामिल हैं। रविवार तक 18 स्थानों पर नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन दर्ज नहीं हुए थे। लिहाजा, सोमवार को रात्रि तक नामांकन प्रक्रिया जारी रही।

उम्मीदवारों को लेकर गोपनीयता : उल्लेखनीय है कि नगरपरिषद व नगरपंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सुविधा हेतु चुनाव आयोग ने शनिवार व रविवार का नामांकन फार्म जमा करने की सुविधा दी। लेकिन राजनीतिक दल व संगठनों ने उम्मीदवारों को लेकर गोपनीयता बरती। सोमवार को दोपहर तक ही कई नाम सामने आए। भीड़ होने से िनर्वाचन प्रशासन को कुछ मामले में अड़चनें भी हुई।

यह है प्रक्रिया : 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई है। 17 नवंबर नामांकन जमा कराने की अंतिम अवधि थी। 18 नवंबर को नामांकन की पड़ताल होगी। जिन स्थानों पर उम्मीदवारी या नामांकन प्रक्रिया को लेकर आक्षेप दर्ज नहीं होगा, वहां 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। अपील दर्ज होने वाले क्षेत्र में 25 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 26 नवंबर को उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। 2 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। नगरपरिषद व नगरपंचायत के लिए 546 सदस्य चुने जाएंगे। 374 प्रभाग हैं।

Created On :   18 Nov 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story