Nagpur News: नागपुर में यूनियन बैंक मैनेजर से 24.50 लाख की ठगी

नागपुर में यूनियन बैंक मैनेजर से 24.50 लाख की ठगी
फर्जी दस्तावेजों के जरिए साइबर अपराधियों ने उड़ाए लाखों रुपए

Nagpur News लकड़गंज थानांतर्गत वर्धमान नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला उजागर हुआ है। बैंक मैनेजर को ही निशाना बनाते हुए अज्ञात साइबर अपराधियों ने 24 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए। मामला सामने आते ही बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है। पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में साइबर पुलिस की विशेष टीम ने जांच तेज कर दी है।

ऐसे हुई ठगी : शिकायतकर्ता अरुण कुमार गोपाललाल शर्मा, जो यूनियन बैंक वर्धमान नगर शाखा में प्रबंधक हैं, 30 अक्टूबर 2025 को सुबह एक बड़ी जालसाजी के शिकार बन गए। कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को बैंक का वैध ग्राहक बताते हुए शर्मा से संपर्क किया। पहले मोबाइल, फिर ई-मेल के जरिए उन्होंने एक कंपनी के नाम पर दस्तावेज भेजे। कागज़ इतने ‘प्रोफेशनल’ तरीके से तैयार थे कि कोई भी पहली नजर में इन्हें असली मान ले। इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने आरटीजीएस के जरिए 24.50 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। बाद में जब शाखा स्तर पर सत्यापन किया गया, तब खुलासा हुआ कि कंपनी, दस्तावेज और पूरा संवाद-सब कुछ फर्जी था।

बड़े नेटवर्क की आशंका : पैसे ‘एम. डी. रिजवान’ नामक व्यक्ति के खाते में भेजे गए थे, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आरोपी ने बैंक का ग्राहक बनकर मैनेजर को फर्जी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से यह ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों के डिजिटल फुट प्रिंटस खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यह गैंग प्रोफेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे बड़े नेटवर्क की आशंका है। नागपुर की इस हाई-प्रोफाइल ठगी ने शहर की साइबर सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


Created On :   18 Nov 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story