- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने देह व्यापार अड्डे पर मारा...
Nagpur News: पुलिस ने देह व्यापार अड्डे पर मारा छापा, दंपति गिरफ्तार

Nagpur News वाठोडा थानांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी की बिल्डिंग नंबर बी- 58 में एक कमरे के अंदर चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर एक दंपति को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने पीडित महिला को छुड़ाकर उसे हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाठोडा क्षेत्र में उक्त स्थान पर चल रहे देह व्यापार अड्डे पर क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने छापेमारी कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया है, जो 1500 रुपए लेकर ग्राहकों के आने पर महिलाओं से देह व्यापार कराते थे। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने पंटर (नकली ग्राहक) भेजकर देह व्यापार अड्डे के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी दंपति और पीडित महिला को वाठोडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -ईडी के समक्ष फिर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने की पेशकश
Created On :   18 Nov 2025 1:27 PM IST













