- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महिला पुलिस उप-निरीक्षक पर कोर्ट ने...
Nagpur News: महिला पुलिस उप-निरीक्षक पर कोर्ट ने दि ए कार्रवाई के आदेश

Nagpur News विशेष न्यायालय (पोक्सो) में एक जमानत सुनवाई के दौरान महिला पुलिस उप-निरीक्षक पर गवाह को धमकाकर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप सामने आया। न्यायालय को यह जानकारी मिलते ही अदालत ने उक्त अधिकारी को न्यायलयीन हिरासत में लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश सदर पुलिस को दिए। न्यायाधीश अजय कुलकर्णी ने यह फैसला दिया।
यह है पूरा मामला : आरोपी पुलिस अधिकारी दीक्षा ताजणे हिंगना पुलिस थाने में तैनात हैं। एक नाबालिग छात्रा के बारे में अश्लील बात करने वाले आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इस मामले में गवाह ने आरोपी की बातचीत रिकॉर्ड की थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि जांच अधिकारी ताजने ने गवाह को मामले से दूर रखने के लिए उसके अभिभावकों से 50 हजार रुपये की मांग की और गवाह के पिता से 20 हजार रुपये भी ले लिए। इसके अलावा, उन्होंने अदालत परिसर के बाहर गवाह और उसके परिजनों को धमकाकर दबाव बनाने की कोशिश की।
सरकारी वकील एड. रश्मि खापर्डे ने यह जानकारी अदालत के समक्ष रखी। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गवाह से पूछताछ की, जिसमें उसने ताजणे द्वारा रिश्वत की मांग और धमकाने की बात स्वीकार की।
Created On :   19 Nov 2025 12:20 PM IST















