Nagpur News: अभाविप ने प्राध्यापक भर्ती के नए नियम में बदलाव की मांग

अभाविप ने प्राध्यापक भर्ती के नए नियम में बदलाव की मांग
उच्च शिक्षण सहसंचालक को सौंपा ज्ञापन

Nagpur News अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नागपुर महानगर ने उच्च शिक्षण सहसंचालक, नागपुर विभाग को ज्ञापन सौंपकर सहायक प्राध्यापक भर्ती के नए 75:25 सूत्र में बदलाव की मांग की है। महाराष्ट्र शासन के अनुसार 75 अंक शैक्षणिक योग्यता-अनुभव-शोध कार्य को और 25 अंक इंटरव्यू को दिए गए हैं। लेकिन अभाविप का कहना है कि सेट-नेट परीक्षा पास या नई पीएचडी धारक को अनुभव व शोध के अंक नहीं मिलेंगे, जिससे वे इंटरव्यू की पात्रता के 50 अंक पूरे नहीं कर पाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़े विद्यार्थियों को भी कम अंक मिलने की आशंका है, जिससे कई योग्य उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इसलिए अभाविप ने मांग की कि सहायक प्राध्यापक भर्ती में यूजीसी द्वारा मान्य 50:50 सूत्र ही लागू किया जाए और शैक्षणिक पात्रता में ग्रामीण विद्यार्थियों पर होने वाला भेदभाव तुरंत हटाया जाए। साथ ही, अभाविप ने चेतावनी दी कि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने के दौरान नागपुर महानगर मंत्री वीरेंद्र पौणिकर, धरमपेठ नगराध्यक्ष प्रो. किशोर पाटील, महानगर शोध प्रमुख प्रो. दामोदर द्विवेदी, सेवार्थ विद्यार्थी राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. दुर्गेश साठवणे, डॉ. धर्मेंद्र तुरकर, प्रो. किशोर नैताम, डॉ. राकेश कोरेकर, डॉ. लकेश्वर चंद्रवंशी, डॉ. प्रमोद काणेकर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


Created On :   18 Nov 2025 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story