- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर के भांडेवाड़ी में मकान के...
Nagpur News: नागपुर शहर के भांडेवाड़ी में मकान के दूसरे मंजिल पर पहुंचा तेंदुआ
- दहशत में क्षेत्र के लोग
- देखने के लिए जमा हुई भारी भीड़
Nagpur News नागपुर शहर के भांडेवाड़ी में तेंदुआ एक मकान के दूसरे माले तक पहुंच गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग, पुलिस और बचाव दल का अभियान जारी है।
मौके पर पहुंचे वन्यजीव अधिकारी : सूचना मिलते ही वन्यजीव वार्डन अजिंक्य भटकर और टीटीसी सेंटर के स्वप्निल बोधाने मौके पर पहुंचे और पुष्टि की कि घर में घुसा जानवर तेंदुआ ही है। इसके बाद वन विभाग, पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और पशु बचाव टीम ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और लोगों से अपील की गई कि वे भीड़ न लगाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ संभवतः भोजन या पानी की तलाश में भांडेवाड़ी के जंगल क्षेत्र से बस्ती की ओर आया होगा। नागपुर में डंपिंग यार्ड, नालों और जंगल के नज़दीक बसे इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही आम होती जा रही है। शहर का फैलता दायरा भी उनके प्राकृतिक आवास पर दबाव बढ़ा रहा है।
काबू में तेंदुआ : तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एक जंगली जानवर का घर के दूसरे माले तक पहुंच जाना लोगों में भय पैदा कर रहा है। भीड़ द्वारा लगातार वीडियो बनाए जाने से हालात बिगड़ने की आशंका भी जताई गई, जिसके चलते पुलिस को लोगों को हटाना पड़ा।
Created On :   19 Nov 2025 2:29 PM IST



















