Nagpur News: बैंक अधिकारी ने ही किया घोटाला - खाताधारकों के लोन की रकम परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर

बैंक अधिकारी ने ही किया घोटाला - खाताधारकों के लोन की रकम परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर
  • 1.32 करोड़ की जालसाजी का पर्दाफाश
  • खाताधारकों के लोन की रकम परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर

Nagpur News. एक बैंक अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपये की फर्जीवाड़ा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी अधिकारी ने खाताधारकों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन उठाया और वह रकम अपने परिचितों व रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी। घटना का खुलासा होते ही बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरा मामला बेलतरोड़ी थाने में दर्ज किया गया है, और जांच में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है। शिकायतकर्ता संतोषकृष्ण अन्नवर्पु (42), निवासी शंकरपुर, पंजाब नैशनल बैंक (बेलतरोड़ी शाखा) में मुख्य प्रबंधक हैं। इसी शाखा में आरोपी अनूदीप मुंगरा, मूल निवासी आंध्र प्रदेश, वर्तमान में श्रीहरी नगर (मानेवाड़ा), बतौर असेसमेंट ऑफिसर कार्यरत था।

बैंक में पर्सनल और अन्य लोन के लिए हजारों ग्राहकों की अर्जियां आती थीं। मंजूर होने वाली फाइलें आगे की प्रक्रिया के लिए अनूदीप को भेजी जाती थीं। इसी दौरान उसने कर्ज लेने वाले ग्राहकों के मूल दस्तावेजों के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर उसने पंजाब नैशनल बैंक की मनीष नगर, बेलतरोड़ी, सोमलवाड़ा, फेटरी, खामला, इतवारी, वडधामना सहित कई शाखाओं से ग्राहकों के नाम पर पर्सनल लोन उठा लिया।

सबसे हैरानी की बात यह है कि जिन ग्राहकों के नाम पर लोन उठाया गया, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। न तो उन्होंने लोन के लिए आवेदन किया था और न ही उनके खाते में कोई रकम आई। बल्कि, पूरी राशि अनूदीप ने अपने परिचितों व रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी।

मामला तब उजागर हुआ जब लोन की किश्तें नहीं जमा होने पर बैंक ने ग्राहकों को नोटिस भेजना शुरू किया। नोटिस मिलने पर कई लोग बैंक पहुंचे और बताया कि उन्होंने कोई लोन ही नहीं लिया। बैंक ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच अनूदीप ने 1 करोड़ 32 लाख रुपये का यह घोटाला किया है। विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद मुख्य प्रबंधक संतोषकृष्ण की शिकायत पर आरोपी अधिकारी अनूदीप मुंगरा के खिलाफ बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Created On :   20 Nov 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story