Nagpur News: तीनों नए उपायुक्तों को मिला विभाग, पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को विभाग वितरित

तीनों नए उपायुक्तों को मिला विभाग, पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को विभाग वितरित
  • अधिकारियों को विभाग वितरित
  • अब मनपा में उपायुक्त पर्याप्त

Nagpur News. महानगरपालिका में लंबे से रिक्त चल रहे पद पर तीन नए उपायुक्त को नियुक्त किया गया। सोमवार को दो नए उपायुक्त ने पदभार ग्रहण कर लिया था, मंगलवार की शाम तीसरे उपायुक्त निर्भय जैन ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है। करीब दो सप्ताह पहले राज्य सरकार से चंद्रपूर मनपा के उपायुक्त मंगेश खवले और अमरावती मनपा की उपायुक्त मेघना वासनकर का तबादला किया गया था, लेकिन चुनावी कार्य के चलते दोनों अधिकारी पदभार ग्रहण नहीं कर पाएं थे। सोमवार को मंगेश खवले और मेघना वासनकर ने उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार को तीसरे उपायुक्त निर्भय जैन ने भी पदभार संभाल लिया है। दो साल पहले भी निर्भय जैन मनपा उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके है।

अधिकारियों को विभाग वितरित

बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग से नए उपायुक्तों को विभागों का वितरण कर दिया गया है। उपायुक्त मिलिंद मेश्राम और राजेश भगत के अतिरिक्त पदभार को हटाया गया है। मिलिंद मेश्राम से हटाकर अब मालमत्ता विभाग की जिम्मेदारी मंगेश खवले को दी गई है, जबकि परिवहन व्यवस्थापक और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मेघना वासनकर को दी गई है। सामान्य प्रशासन के साथ ही निर्वाचन विभाग निर्भय जैन को सौंपा गया है।

अब मनपा में उपायुक्त पर्याप्त

करीब 4 माह से मनपा प्रशासन में उपायुक्त के पद रिक्त बने हुए थे। ऐसे में मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार से अधिकारियों की मांग की थी। मनपा की आंतरिक संरचना में राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति पर 3 और आंतरिक पदोन्नति में 4 समेत कुल 7 पद मान्य है, लेकिन अब तीन नए उपायुक्त के पद भार ग्रहण करने से मनपा में उपायुक्त संख्या बढ़कर 8 हो गई है। राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति पर अग्निशमन विभाग में उपायुक्त अशोक गराटे, घनकचरा विभाग में उपायुक्त राजेश भगत, तीन नए उपायुक्त मंगेश खवले, मेघना वासनकर और निर्भय जैन समेत 5 अधिकारी है, जबकि आंतरिक पदोन्नति से उद्यान विभाग के गणेश राठौड़, संपत्ति कर विभाग के मिलिंद मेश्राम और डॉ रंजना लाड़े समेत कुल उपायुक्त संख्या 8 हो गई

Created On :   19 Nov 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story