Nagpur News: यूनिवर्सिटी में दस शोध परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन, एएनआरएफ - पेयर की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

यूनिवर्सिटी में दस शोध परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन, एएनआरएफ - पेयर की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
  • परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक सुधारों के सुझाव दिए
  • यूनिवर्सिटी में दस शोध परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक सहयोग से चल रहे दस शोध परियोजनाओं का सोमवार को विश्वविद्यालय सभागृह में सादरीकरण किया गया। यह समीक्षा बैठक एएनआरएफ-पेयर योजना के तहत आयोजित की गई। प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे-चवरे और कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे के मार्गदर्शन में हुई बैठक में वित्त एवं लेखा अधिकारी हरीश पालीवाल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. उमेश पलीकुंडवार, आईआईएल के निदेशक डॉ. प्रकाश ईटनकर तथा अनुसंधान एवं विकास विभाग के निदेशक डॉ. दादासाहेब कोकरे उपस्थित थे। आईआईटी इंदौर के प्रो. एस. धिनाकरण, डॉ. हरेकृष्णा यादव और डॉ. प्रवर्थना धनपाल भी बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे, जबकि कुछ विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गए 10 शोध परियोजनाओं में औषध निर्माणशास्त्र विभाग के 4, भौतिक विज्ञान के 3, वनस्पति विज्ञान के 2 और रसायन विज्ञान विभाग का 1 प्रोजेक्ट शामिल था। विशेषज्ञों ने इन परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक सुधारों के सुझाव दिए। साथ ही, भविष्य की सामाजिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शोध में आवश्यक बदलाव करने की भी सलाह दी गई। बैठक का प्रास्ताविक डॉ. दादासाहेब कोकरे ने किया।

Created On :   19 Nov 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story