Nagpur News: नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन की ओर से विदर्भ प्रांत का दिवाली स्नेह मिलन हुआ सम्पन्न

नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन की ओर से विदर्भ प्रांत का दिवाली स्नेह मिलन हुआ सम्पन्न
  • नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन (NMO) विदर्भ प्रांत का दिवाली स्नेह मिलन
  • कार्यक्रम की शुरुआत ओपन माइक्रोफोन सेशन से हुई

Nagpur News. रेशीमबाग स्थित स्मृति भवन में नेशनल मेडिकोस ऑर्गनाइजेशन (NMO) विदर्भ प्रांत का दिवाली स्नेह मिलन उत्साहपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में लगभग 50 डॉक्टर और 100 से अधिक मेडिकल तथा डेंटल छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ओपन माइक्रोफोन सेशन से हुई, जिसमें डॉक्टरों और छात्रों ने कविताओं, गीतों और अन्य कलाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे सभागृह में स्नेह, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।


इस स्नेह मिलन में NMO विदर्भ प्रांत के आगामी उपक्रमों पर रचनात्मक चर्चा हुई। संगठन के कार्य को चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुधाकर कोहले उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी

  • डॉ. निलेश अग्रवाल, अध्यक्ष, NMO विदर्भ प्रांत
  • डॉ. धीरज गुप्ता, सरचिटणीस
  • डॉ. गिरीश चरडे, संपर्क प्रमुख
  • डॉ. रिपुंजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष
  • डॉ. सुशील शिंदे, विद्यार्थी प्रभारी

इस कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. प्राची ने किया। अंत में डॉ. रिपुंजय त्रिपाठी ने सभी उपस्थित डॉक्टरों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के बीच संवाद, एकता और संगठन के भावी कार्यों को नई दिशा प्रदान की।

Created On :   20 Nov 2025 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story