- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में कारखाने से 27 टन गोवंश...
Nagpur News: नागपुर में कारखाने से 27 टन गोवंश की खालें बरामद

- कामठी रोड पर चुंगी नाका नंबर-2 क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
- मालिक सहित तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
Nagpur News कपिल नगर थानांतर्गत कामठी रोड पर चुंगी नाका नं.-2 इलाके में बुधवार को देर रात पुलिस ने एक कारखाने पर छापा मारकर करीब 27 टन गोवंश की खालें व अन्य सामग्री जब्त की। माल की कीमत लगभग 3.65 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने मामले में बाबा ट्रेडर्स के मालिक अब्दुल हफीज शेख करीम (72), चिटणीस पार्क, सदर, एक ट्रक चालक और क्लीनर के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम की विविध धारा 5, 5C, 9, 9A, 9B, 11, 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल हफीज शेख करीम को हिरासत में लिया है। कामठी रोड नाका नं.-2 के पास ताजमहल लॉन के पीछे स्थित बाबा ट्रेडर्स में सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए।
क्या है मामला : शिकायतकर्ता त्रिंबक आमदरे (30), निवासी साईनगर, नेताजीनगर, पारडी रोड कलमना निवासी, दो सामाजिक संगठनों से जुडे हैं। उन्होंने कपिलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गत 19 नवंबर की रात उनके मित्र चेतन तुरक (29), निवासी भरतवाड़ा, कलमना ने ताजमहल लॉन के पीछे से दुर्गंध आने की शिकायत की। शक होने पर यह दोनों लगभग 25 कार्यकर्ताओं के साथ रात 11:30 बजे मौके पर पहुंचे और आधी रात तक किसी वाहन का इंतजार किया, लेकिन कोई वाहन नहीं आया।
रात 12.30 बजे कार्यकर्ता एक कारखाने के पास पहुंचे जहां दुर्गंध और तेज थी। अंदर जाकर उन्होंने ट्रक (सी.जी-04-एल.आर.-9817) और कमरों में गोवंश की खालें देखकर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। पहले यशोधरा नगर पुलिस और बाद में कपिल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एम.एच.-49-डी-2523, एम.एच.-29-ए.टी.-0904, एम.एच.-31-एफ.बी-1992, एम.एच.-31-सी.बी.-2549 सहित कई वाहनों की तोड़फोड़ भी कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होने पर भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है।
यह भी पढ़े -टाइप-1 डायबिटीज़ बच्चों के लिए जीवनरेखा बने ड्रीम ट्रस्ट का गौरवशाली 30 वर्ष पूर्ण होने पर खास आयोजन
काले तेल से भरे ड्रमों में की तोड़-फोड़ : बाबा ट्रेडर्स परिसर में स्थित एम.एस. इंटरप्राइजेस में रखे 5-6 काला तेल के ड्रम भी फोड़ दिए गए। संचालक शेख अहमद ने बताया कि, तेल सेंट्रिंग व कंपनियों में बड़े-बड़े बॉयलरों में उपयोग होता है और उनका बाबा ट्रेडर्स से कोई संबंध नहीं है। पुलिस इस दिशा में भी जांच करेगी।
माल कोलकाता, असम भेजा जाता था : कारखाना परिसर में खड़े एक ट्रक से 25 टन और दो कमरों से 2 टन सहित कुल 27 टन गोवंश की खालें, सींग, सिर, पूंछें, कान सहित अन्य अवशेष बरामद किए गए। कार्यकर्ताओं ने परिसर में खड़े पांच वाहनों की तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम व कपिल नगर के वरिष्ठ थानेदार सतीश आडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पता चला कि, यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा था और मालिक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस को यह भी पता चला है कि, यहां से माल कोलकाता और असम भेजा जाता था, जिसकी पुष्टि अभी जांच में की जाएगी। थानेदार आडे के अनुसार कारखाना 1996-97 से चल रहा था।
कई पीपों में चर्बी मिली : पुलिस को कई पीपों में गोवंश की चर्बी मिली। पूछताछ में मालिक अब्दुल हफीज ने बताया कि, ट्रक में 2500 नग (25 टन) और दोनों कमरों में 200 नग (2 टन) खालें थीं। उनके पास न कोई रजिस्टर था, न खरीद का कोई वैध बिल। पुलिस को शक है कि, यह माल संभवतः किसी अवैध बूचडखाने से लाया जाता था। पूछताछ में कारखाना मालिक ने पुलिस को बताया कि, चर्बी का इस्तेमाल साबुन, शैंपू, दवाइयों सहित अन्य वस्तुओं में किया जाता है। यह माल वह उक्त जगहों के अलावा और कहां-कहां भेजता था, इस बारे में भी गहन जांच शुरू की गई है। कपिल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   21 Nov 2025 1:42 PM IST














