वारदात: मध्य प्रदेश के दो मजदूर दोस्त नशे में भिड़े, गला घोंटकर कर दी हत्या, सबूत मिटाने शव भी फूंका, पुलिस को कातिल की तलाश

मध्य प्रदेश के दो मजदूर दोस्त नशे में भिड़े, गला घोंटकर कर दी हत्या, सबूत मिटाने शव भी  फूंका, पुलिस को कातिल की तलाश
  • मध्य प्रदेश के दो मजदूर नशे में भिड़े
  • फरार आरोपी की तलाश तेज
  • जयवंत नगर सेंट्रल रेलवे कॉलोनी में निर्माणाधीन स्थल पर वारदात

Nagpur News. जरा सी कहा सुनी होने पर मध्य प्रदेश के दो मजदूर दोस्त नशे की हालत में भिड़ गए। इस दौरान एक ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने शव को आग के हवाले कर दिया। जयवंत नगर स्थित सेंट्रल रेलवे कॉलोनी के एक निर्माणाधीन स्थल पर बुधवार–गुरुवार की दरमियानी रात वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के दो मजदूर, नशे में विवाद से वारदात

मृतक की पहचान धनसिंह धरमसिंह उईके उम्र 30 साल, निवासी छतरपुर, जिला मंडला के रूप में हुई है। जबकि आरोपी गणेश धुर्वे उम्र 30 साल, मंडला के आउराई कटंगी का रहने वाला है। दोनों दोस्त थे और यहां मजदूरी करते थे।

करीब एक माह पहले धनसिंह रोज़गार की तलाश में नागपुर आया था। वह जयवंत नगर की निर्माणाधीन साइट पर रहता और काम करता था। लगभग 15 दिन पहले वह अपने मित्र गणेश को भी साथ ले आया था और दोनों वहीं साथ रहते थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बुधवार रात नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गणेश ने धनसिंह का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने पेट्रोल या किसी ज्वलनशील पदार्थ से शव को आग लगा दी। इसी दौरान वहां की लाइट बंद कर अंधेरे में वह भाग निकला। उसकी हरकतें CCTV कैमरे में कैद हुई हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धनसिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरू में मामला आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन आगे की जांच में कई संदेह सामने आए।

लाइटर हाथ में कैसे? दीवारों पर पेट्रोल के छींटे, गंध से पुलिस को शक

मृतक के हाथ में लाइटर मिला, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस का तर्क है कि यदि व्यक्ति खुद को आग लगाएगा तो जलने के दौरान वह लाइटर हाथ में नहीं रख सकता, न ही शांत बैठा रहेगा। इसके अलावा दीवारों पर पेट्रोल/डीजल के छींटे स्पष्ट दिखे। स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ की तेज गंध फैल रही थी

आरोपी गणेश मौके से गायब था

अस्पताल से मिली एडवांस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि पहले गला घोंटा गया, उसके बाद शव को जलाया गया।

हत्या का मामला दर्ज, परिजनों को सूचना

उपनिरीक्षक मनीषा झांझुर्णे की शिकायत पर थाने के उपनिरीक्षक मस्के ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आसपास के परिसर में पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Created On :   21 Nov 2025 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story